दो लाख से अधिक भक्तों ने किया मां शीतला का दर्शन-पूजन

 दो लाख से अधिक भक्तों ने किया मां शीतला का दर्शन-पूजन

मिर्जापुर (रणभेरी): गड़बड़ा धाम में सोमवार को दो लाख से अधिक भक्तों ने मां शीतला का दर्शन-पूजन किया। भोर में मंगला आरती से पहले काफी संख्या में भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। घंटों प्रतीक्षा के बाद मां शीतला का दर्शन कर लोगों ने अपनी मुराद पूरी की।  श्रद्धालु सेवटी नदी में स्नान करके हाथ में नारियल, चुनरी, माला फूल, हलवा पूड़ी आदि लेकर कतारबद्ध होकर मां शीतला की एक झलक पाने के लिए लालायित रहे।

मंदिर परिसर में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण फिसलन बनी रही। मां शीतला के दरबार में क्षेत्रीय तथा पड़ोसी जिले प्रयागराज, सोनभद्र, भदोही, वाराणसी आदि से दर्शनार्थियों के आने का तांता लगा रहा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन की ओर से गड़बड़ा हनुमान मंदिर के पास, सेमरा रोड व अमदह मार्ग पर बैरियर लगाकर बड़े वाहनों को मेला क्षेत्र में जाने से रोक दिया गया। शाम तक दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मां शीतला का दर्शन-पूजन कर लिया था। मंदिर परिसर में जगह-जगह श्रद्धालु भगवान सत्यनारायण कथा सुनते दिखे। दर्शनार्थियों ने गड़बड़ा धाम मेले की प्रसिद्ध बांस के बर्तन, लकड़ी के सामान, लाई, ढूंढा सामानों की जमकर खरीदारी की। सीओ लालगंज दीक्षांत राज पुलिस फोर्स के साथ मेला क्षेत्र का भ्रमण कर जायजा लेते रहे।