ज्ञानवापी मामले को लेकर मायावती का बड़ा बयान, कहा महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान हटाकर भाजपा उठा रही ये मुद्दे
(रणभेरी): ज्ञानवापी मामले को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को लखनऊ में भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा, "महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान हटाकर भाजपा ज्ञानवापी जैसे मुद्दों को हवा दे रही है. लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काया जा रहा है। धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है."इससे हालात कभी भी बिगड़ सकते हैं। कहा कि आजादी के वर्षो बाद अब ज्ञानव्यापी, मथुरा, ताजमहल व अन्य स्थलों केमामलों की आड़ में षड्यंत्र कर लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काया जा रहा है। इससे देश कमजोर होगा। भाजपा को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। एक विशेष धर्म समुदाय से जुड़े स्थानों के नाम भी एक एक कर बदले जा रहे हैं। इससे देश में शांति सद्भाव भाईचारा नहीं बल्कि आपसी नफरत और द्वेष की भावना ही पैदा होगी। इसे देश की आम जनता सतर्क रहे। इससे न देश का भला होगा और न ही आम जनता का भला होगा।