पत्नी से विवाद के बाद युवक मोबाइल टावर पर चढ़ा, गांव में मची अफरा-तफरी

(रणभेरी): मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के भदवा गांव में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक पत्नी से विवाद के बाद गांव के बाहर बने मोबाइल टावर पर चढ़ गया। युवक ने टावर से कूदकर जान देने की धमकी दे डाली। घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए।
जानकारी के अनुसार, भदवा गांव निवासी भगवान दास (23) का सोमवार को पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। विवाद के बाद वह गुस्से में गांव से बाहर स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा। काफी देर तक समझाने के बावजूद वह नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ।
इस बीच, सूचना पाकर वलीदपुर विद्युत सब स्टेशन से पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने एहतियात के तौर पर टावर की बिजली काट दी। वहीं, घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा।
पुलिस ने युवक को हिदायत देकर छोड़ दिया। ग्रामीणों के अनुसार, भगवान दास का मानसिक संतुलन पिछले दो साल से बिगड़ा हुआ है। अक्सर वह पत्नी और गांव के अन्य लोगों से बेवजह झगड़ता रहता है।