सातवें चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

सातवें चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना
सातवें चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

*कड़ी सुरक्षा के बीच पसीना बहाते दिखे मतदानकर्मी, कल होगी वोटिंग
वाराणसी (रणभेरी)।  लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के पुलिस लाइन से पोलिंग पार्टियां अपने-अपने लिस्ट का मिलान कर रवाना हुई। इसके पहले जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। वाराणसी सहित अन्य जिलों में पहली जून यानी कल लोकसभा चुनाव के सातवें और चरण का चुनाव होना है। इसको लेकर संबंधित जिलों में प्रशासन की तैयारियां लगभग पूर्ण हो गई हैं। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसकर्मियों की भी तैनातगी कर दी गई है। अलग सुबह छह बजे से मतदान शुरू हो जाएंगे। कड़ी सुरक्षा में रवाना हुई पोलिंग पार्टियां : वाराणसी सहित चंदौली, मिजार्पुर, रॉबर्ट्सगंज (सोनभद्र), गाजीपुर, घोसी (मऊ), बलिया और सलेमपुर जिलों के लिए सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने कार्यस्थल को रवाना हुई। सभी जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी ने मतदाता कार्यस्थल और बूथों का निरीक्षण भी किया। शनिवार की सुबह छह बजे से मतदान प्रक्रिया आरम्भ हो जाएगी। पोलिंग पार्टियां भीषण गर्मी और तपन वाली धूप के बीच पसीना पोछते दिखे। कई महिलाकर्मी अपने बच्चे के साथ भी आई हुईं थी। लिस्ट की मिलान के बाद सभी कर्मचारी अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हुए। मतदान स्थल पर कई महिला कर्मचारी अपने बच्चे के साथ पहुंची। भीषण गर्मी वे पंखे की हवा से राहत पाने की कोशिश की रही थीं। मतदान स्थल पर कर्मचारियों ने लिस्ट में अपना-अपना नाम खोजा। नहीं मिलने पर संबंधित अधिकारियों से भी पूछताछ की गई। विद्यालय में बने बूथों पर रसोईया उपलब्ध करायेगी भोजन : वाराणसी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद पाठक ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए पोलिंग बूथों पर ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारियों को समुचित भोजन देने का निर्देश जारी किया है। उन्होंने आदेश जारी किया कि मतदान दिवस दिनांक 31 मई व 1 जून को दो दिवस को मतदान कर्मियों को निर्धारित धनराशि भुगतन के आधार पर चाय, नाश्ता एवं पका पकाया भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। उक्त विषय के सम्बन्ध में बताया गया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तहत दिनांक 1 जून को सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान सम्पन्न कराया जाता है। ऐसी स्थिति में मतदान केन्द्रों पर मतदान कर्मियों को भोजन आदि की होने वाली कठिनाइयों के दृष्टिगत पीएम पोषण मध्याह्न भोजन योजनान्तर्गत कार्यरत रसोईयों द्वारा खाने-पीने की सुविधा प्रदान की जाएगी।