वाराणसी में नमन गुप्ता ने इंटरमीडिएट किया टॉप, जानिए कितने मिले नंबर

वाराणसी (रणभेरी): माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट के रिजल्ट शुक्रवार को दोपहर साढ़े 12 बजे जारी हो गया। वाराणसी में एसएमटी प्यारी देवी इंटर कालेज रामनगर के नमन गुप्ता ने इंटरमीडिएट में 500 में से 461 अंक पाकर जिले में टॉप किया है। वहीं हाईस्कूल में विकास इंटर कॉलेज परमानंदपुर की ख्याति सिंह 600 में से 580 अंक पाकर प्रथम स्थान पाया है। ख्याति ने प्रदेश की सूची में भी 34 स्थान है। वहीं यूपी की रैंकिंग में टॉप आठ में हैं। रिजल्ट आते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी। मोबाइल, स्कूलों, साइबर कैफे पर लोग रिजल्ट देख रहे है।
विकास इंटर कालेज की मेधावी छात्रा सानिया दूसरे नंबर पर हैं। 91.20 फीसदी अंक हासिल किए। वहीं मां भगवती देवी कालेज बड़ागांव की निवासी अंशिका ने 90.60 फीसदी अंक के साथ जिले में तीसरा स्थान पाया है। वाराणसी के कई स्कूलों में परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा तो अधिकांश स्कूलों ने 90 फीसदी तक परिणाम लाकर बेहतर प्रदर्शन किया। वाराणसी में इंटरमीडिएट में बोर्ड परीक्षा के लिए 125 सेंटर बनाए गए थे। जिसपर कुल 47,333 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। हाईस्कूल और इंटर मिलकर जनपद में कुल 92,563 छात्र-छात्रांए रजिस्टर्ड थे।
जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने बताया- माध्यमिक शिक्षा परिषद् का रिजल्ट शुक्रवार को बोर्ड ऑफिस प्रयागराज से जारी किया गया। इस रिजल्ट में पहले हाईस्कूल और फिर इंटर की घोषणा की के साथ ही सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के रिजल्ट देखने का इंतजाम किया गया। छात्र आसानी से UP Result पर देख सकेंगे। यूपी बोर्ड रिजल्ट वेबसाइट upmsp.edu.in results2025 पर UP Board 10th 12th Result 2025 Link पर देखा जाएगा।