गर्भवती होने पर प्रेमी ने दिया धोखा, नवजात को लेकर पहुंची सीओ दफ्तर
बरेली । नवाबगंज थाना क्षेत्र में यौन उत्पीड़न की पीड़ित युवती अपनी नवजात बच्ची को लेकर शुक्रवार को सीओ आॅफिस पहुंची। उसने न्याय दिलाने के लिए गुहार लगाई। सीओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की अनुसूचित जाति की युवती परिवार के साथ दूसरे प्रदेश में रहकर मजदूरी करती थी। उसके साथ ही थाना क्षेत्र भुता के गांव ढकनी का युवक भी रहकर मजदूरी करता था। युवती का आरोपी के साथ प्रेम-प्रसंग हो गया। युवक ने शादी का झांसा देकर पीड़िता से शारीरिक संबंध स्थापित किए। बाद में आरोपी शादी की बात से मुकर गया।
पति के तौर पर लिखाया आरोपी का नाम
मामले में पीड़िता ने तीन अक्तूबर को आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी। बुधवार को पीड़िता ने नवाबगंज के सीएचसी पर बच्ची को जन्म दिया है। अभिलेखों में पीड़िता ने अपने पति के तौर पर युवक का नाम दर्ज कराया है। मामले में सीएम पोर्टल पर भी शिकायत की गई है। सीओ नवाबगंज हर्ष मोदी ने बताया कि पीड़िता की हालत सही नहीं है। उसे आराम की जरूरत है। चार दिन बाद उसका बयान दर्ज किया जाएगा। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी को किसी भी हाल में बख्शा नही जाएगा