काशी विद्यापीठ दे रहा एडमिशन का एक और मौका,12 को होगी खाली सीटों की काउंसिलिंग
वाराणसी (रणभेरी): महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सों में एडमिशन का एक और मौका दिया गया है। गुरुवार को काशी विद्यापीठ के कुलसचिव की ओर से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि जिन अभ्यर्थियों का सत्र 2022-23 में अभी तक एडमिशन नहीं हुआ है, वे फिर से काउंसिलिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
आवेदन मिलने के बाद मेरिट के आधार पर ही एडमिशन दिए जाएंगे। एडमिशन को इच्छुक कैंडिडेट्स 10 दिसंबर को डीन ऑफ स्टूडेंट ऑफिस आ जाए। उस दिन शाम 5 बजे तक ऑफिस के स्टाफ अभिषेक राय या राजनारायण शर्मा के पास अपने डॉक्यूमेंट्स जमा करा दें। डॉक्यूमेंट्स में एडमिशन में अप्लाई किए फॉर्म की फोटोकॉपी, एडमिट कार्ड, एंट्रेंस स्कोर कार्ड और अर्हकारी प्रवेश परीक्षा का अंक पत्र जरूर साथ में रखे। 10 दिसंबर को अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 12 दिसंबर को होगी। इसके बाद रिजल्ट घोषित होगा।