BHU में आज से इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी टूर्नामेंट शुरू, कैंपस में जुटेंगे देश भर के खिलाड़ी
वाराणसी (रणभेरी): काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में 20 से 31 दिसंबर तक ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी (महिला और पुरुष) टूर्नामेंट शुरू हो गया है। BHU के एंफीथिएटर ग्राउंड स्थित एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड पर यह खेल आज दोपहर डेढ़ बजे से शुरू हुआ। कल से हर दिन सुबह-शाम दो मैच होंगे। हॉकी की लगभग सभी महिला टीमें कैंपस में आ चुकी हैं।
20 से 24 दिसंबर तक महिलाओं की 21 टीमें इस गेम में हिस्सा लेंगी। वहीं, 26 से 31 दिसंबर तक पुरुषों की हॉकी चलेगी। यह पूरा गेम 11 दिनों का है, जिसमें से एक दिन 25 दिसंबर को रेस्ट है। BHU में विश्वविद्यालय क्रीडा परिषद के महासचिव प्रो. अभिमन्यु सिंह ने कहा कि भारतीय विश्वविद्यालयों के संघ, नई दिल्ली ने यह टूर्नामेंट कराने का फैसला लिया है। इस टूर्नामेंट में देश भर के विश्वविद्यालयों के चुनिंदा हॉकी प्लेयर इकट्ठा हो रहे हैं। आज कार्यक्रम का उद्घाटन इंटरनेशनल हॉकी प्लेयर सुनील कुमार सेठ ने किया। स्पोर्ट्स बोर्ड के महासचिव प्रो. अभिमन्यु सिंह ने कहा कि टूर्नामेंट में निष्पक्ष फैसले लेने के लिए राष्ट्रीय स्तर के रेफरियों को बुलाया गया है। देश भर से विश्वविद्यालयों से महिलाओं की 21 और पुरुषों की 25 टीमें भाग ले रहीं हैं। यह टूर्नामेंट क्वालिफाइंग राउंड तक नॉक आउट आधार पर खेला जाएगा। इसके बाद टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी। टूर्नामेंट में टॉप-4 टीमों को ट्रॉफियां और इनाम दिए जाएंगे।