नाली में गिरने से मासूम की मौत, ढाई घंटे बाद मिली लाश

मऊ (रणभेरी): मऊ के घोसी कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव में सोमवार की सुबह घर से महज 20 मीटर की दूरी पर बने नाले में डूबने से ढाई साल के मासूम की मौत हो गई। मासूम जिस जगह पर नाले में गिरा वहां करीब 25 से 30 मीटर तक नाले पर पटिया नहीं लगी थी।नगर पंचायत घोसी के मुहल्ला के बड़ागांव निवासी अभय राजभर (ढाई साल) पुत्र शिवकुमार सोमवार की सुबह अपने घर के पास खेल रहा था। कुछ देर बाद परिजन उसे खोजने लगे, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। करीब ढाई घंटे बाद घर से 20 मीटर की दूरी पर नाले में कपड़ा उतराया देखने पर जब उसे निकाला गया। परिजन उसे घाेसी सीएचसी पर लेकर गए, जहां जांच के बाद चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत से परिजन का रो-रो कर बुरा हाल था। घटना के समय उसके पिता घर से बाहर थे और मां घर के अंदर काम कर रही थी।