मिर्जापुर में युवक की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंका मिला शव, दोस्तों के साथ मेला घूमने निकला था

 मिर्जापुर में युवक की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंका मिला शव, दोस्तों के साथ मेला घूमने निकला था

(रणभेरी): मिर्जापुर के चुनार थाना क्षेत्र के शिव शंकरी धाम के पीछे रेलवे ट्रैक पर युवक की हत्या कर फेंका गया शव मिला। परिजनों ने दोस्तों पर हत्या करने का आरोप लगाया  है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस मामले पर एएसपी ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि चुनार क्षेत्र के अंतर्गत शिव शंकरी धाम मंदिर के पीछे रेलवे ट्रैक के किनारे एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली। इस पर पुलिस के उच्चाधिकारी, थाना चुनार पुलिस, फिल्ड यूनिट व डॉग स्काड द्वारा मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त कर छानबीन में जुट गए।  मृतक की पहचान राहुल सिंह (32) पुत्र विजय सिंह निवासी शिवाजीपूरम कैलहट थाना चुनार के रूप में हुई। मृतक के चेहरे पर चोट के निशान हैं। उसके परिजनों का कहना है कि राहुल अपने दो साथियों आशीष व मंयक के साथ मेला घुमने गया था। मंगलवार की सुबह राहुल का शव मिला है।  परिजनों ने आशीष व मंयक के विरूद्ध हत्या करने की आशंका जाहिर कर तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।