मिर्जापुर में रील बनाने के चक्कर में हादसा, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने चार को कुचला, एक की मौत

मिर्जापुर में रील बनाने के चक्कर में हादसा, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने चार को कुचला, एक की मौत

वाराणसी (रणभेरी):  मिर्जापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र के जमुई गांव में बृहस्पतिवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो कार ने सड़क किनारे रील बना रहे चार युवकों को रौंद दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ये चारों युवक सोशल मीडिया के लिए वीडियो बना रहे थे, तभी तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित हो गई और उन्हें रौंदते हुए निकल गई। इस दौरान एक की मौत हुई, जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।