जौनपुर में बदमाशों ने बीच चौराहे पर युवक को उतारा मौत के घाट
 
                                                                                    (रणभेरी): जौनपुर के सुजानगंज थाना क्षेत्र में रामनगर चेती निवासी राम आसरे यादव (40) को बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। ये घटना उस समय हुई जब वह रामनगर चेती चौराहा पर चाय पी रहे थे। तभी एक बाइक पर तीन बदमाश आए और गोली मारकर भागने लगे। आक्रोशित भीड़ एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि बाइक पर सवार दो बदमाश भागने में सफल रहे। इसके बाद लोगों ने शव को सड़क पर रखकर प्रयागराज-बदलापुर फोरलेन जाम कर दिया। करीब डेढ़ घंटे से जाम को मौके पर राज्यसभा सदस्य सीमा द्विवेदी ने पहुंचकर खुलवाया। हत्या का कारण भूमि -विवाद को बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की।
 
                





 
                     
                                                                                     
                                                                                     
                                                                                     
                                                                                     
                                                                                     
                                                                                     
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                

 
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                    


