चोरों के वर्चस्व के आगे शिवपुर पुलिस का डब्बा गोल
- जबतक शिवपुर पुलिस खंगालती है कैमरे तबतक चोर एक नई वारदात को दे जाते अंजाम
- शिवपुर में चोरों के निशाने पर बंद मकान, शिवपुर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हौसला बुलंद चोर
वाराणसी (रणभेरी/विषेश संवाददाता)। जब रखवाला ही सुस्त और अकर्मण्य हो जाय तो इसमें कोई दोराय नहीं की सुरक्षा में सेंध लगाना बहुत आसान हो जाता है। इस बात का जीता जागता उदाहरण है वाराणसी का शिवपुर थाना क्षेत्र । शिवपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटना अब आम हो चली है। आए दिन चोर किसी न किसी मकान या दुकान को अपना निशाना बनाते है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालती रह जाती है। बीते तीन-चार महीनों में चोरों ने शिवपुर थाना क्षेत्र में जिस कदर आतंक मचाया है कि अब लोगों के जहन में पुलिसिया कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे है। पुलिस की अकर्मण्यता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि घटित चोरी की घटना का खुलासा तो दूर, पुलिस कोई सुराग तक नहीं जुटा पाती। शिथिल पुलिसिया कार्य प्रणाली के चलते शिवपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है। बेखौफ चोर आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। इसके बाद भी पुलिस न चोरों तक पहुंच पा रही है न ही क्षेत्र में चोरी की घटना पर लगाम लगा पा रही है। पुलिस जबतक सीसीटीवी फुटेज खंगालती है तबतक चोर दूसरी चोरी की घटना को अंजाम दे दे रहे हैं । लोगों का पुलिस से भरोसा उठता जा रहा है। बेखौफ चोर बढ़े मनोबल के साथ पुलिस को चुनौती देने की होड़ लगाए हैं। इसका उदाहरण शिवपुर में बीते कई महीनों से लगातार हो रही चोरी की घटना खुद दे रही।
चोरों के लिए सबसे मुफीद क्षेत्र बना शिवपुर
वाराणसी जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक कायम हो चुका है। चोर बेखौंफ होकर एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम देते जा रहे हैं जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगते जा रहे हैं। या कह लिजिए कि शिवपुर थाना क्षेत्र चोरों के लिए सबसे मुफीद क्षेत्र बन चुका है। हालत यह है कि अगस्त माह में चोरों ने एक जेई और दो बैंक मैनेजरों के घरों के ताले तोड़ लाखों की चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। अभी इस घटना का सुराग भी नही लग पाया तब तक चोरों ने ग्राम विकास अधिकारी और सिपाही के घरों को खंगाल दिया था। यह दोनों परिवार घरों के ताले बंद कर शहर के बाहर गये थे।
बैंक में भी किया था चोरी का प्रयास
शिवपुर थाना क्षेत्र चोरों का हब है। चोर बंद मकानों को अपना निशाना बना रहे हैं। घरों के ताले को तोड़कर उसमें से नकदी के अलावा जेवरात समेत अन्य सामान पार कर देते रहे हैं। यही नहीं अगर घरों में गृह स्वामी द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर निकाल कर लेकर चले जाते हैं। पुलिस की सुस्त कार्य प्रणाली का फायदा उठाकर चोरों ने बैंक में ही हाथ खोलने का प्रयास किया था। चोरों ने जुलाई माह में बैंक आफ इंडिया की खिड़की का ग्रिल काटकर चोरी का प्रयास किया था ,हालांकि चोरों को कामयाबी नहीं मिली। स्थानीय लोगो में चर्चा होती रही कि चोरो को पुलिस का कोई डर नहीं रह गया है। वे बुलंद हौसले के साथ चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।
चोर बंद मकान को बनाते हैं निशाना
बीते 28 सितंबर को तरना निवासी दीपक सिंह के बंद मकान का ताला तोड़कर चोर ने दो लाख के जेवर और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया था। दीपक सिंह उस दिन भागवत कथा में शामिल होने परिवार समेत पैतृक गांव लोहता गए थे। 1 अक्टूबर के सुबह वापस आए तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा था। अंदर कमरें खंगाल दिए गए थे। सोने की चेन, दो अंगूठी, एक जोड़ी बाली, एक जोड़ी पायल, कीमती कपड़े, डेबिट कार्ड और इंवर्टर, बैटरी चोर उठा ले गया थे। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिख रहा है कि सोमवार की रात एक चोर स्कूटर से आया और लगभग 3 बजे भोर में घर में घुसा। एक घंटे के अंदर माल समेट के भाग निकला। पुलिस अबतक सीसीटीवी फुटेज ही खंगाल रही। घटना क्षेत्र में चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं से लोगों में आतंक का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की गश्त इतनी सुस्त है कि अपराधियों का दुस्साहस बढ़ा हुआ है। विगत कुछ माह में चोर कई बंद मकानों को निशाना बना चुके हैं।
न्यू अशोक विहार कॉलोनी में चोरी: शिवपुर थानाक्षेत्र के न्यू अशोक बिहार कालोनी सुद्धिपुर रोटी ढाबा के पास शिवपुर में टीसीआई कंपनी के लेबर इंचार्ज गणेश प्रसाद सिंह के बंद मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोरों ने मकान के दूसरी मंजिल में बने कमरों का ताला तोड़कर अंदर घुसा फिर कमरे में रखे गोदरेज की आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा हुआ दो सोने का हार, दो सोने का मंगलसूत्र, चार सोने के चैन, कान की सोने की दो बाली, कान के सोने का दो झाली, सोने का कान का सुई धागा, दस पीस सोने की अंगूठी, डेढ़ किलो वजन के चांदी के जेवरात, सोने के कान के टप्स (आठ जोड़ी), कीमती कपड़े और इक्कीस हजार रुपए नगदी उड़ा दिया। चोर बेखौफ तरीके से चोरी की घटना को अंजाम देते हुए मौके से फरार हो गया। जिस समय चोरी की घटना घटी उस समय बीते चौबीस तारीख को गणेश प्रसाद सिंह अपने सपरिवार के साथ जिउतिया पूजा करने के लिए अपने पैतृक गांव हिरामनपुर थाना सिंधौरा गए हुए थे। छब्बीस तारीख को लौटकर जब अपने घर शिवपुर आए और दरवाजा खोलकर अंदर गए तो समान को बिखरा देख मामले की सूचना शिवपुर पुलिस को दिया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक शिवपुर तथा चौकी प्रभारी गीलट बाजार के साथ फोरेंसिक टीम और डाग स्क्वायड मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर वापस चले गए।
जनरल स्टोर पर भी चोरों ने बोला था धावा
बीते 16 सितंबर को एक जनरल स्टोर को भी अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया था। नेपालीबाग के शुभम गुप्ता ने शिवपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि रात के समय करीब 8 बजे उन्होंने अपनी दुकान बंद की और घर चले गए। 17 के सुबह जब शुभम गुप्ता ने दुकान खोली, तो देखा कि चोरों ने दुकान की पीछे की दीवार को काटकर अंदर प्रवेश किया था। चोरों ने एक पेटी घी, भारी मात्रा में साबुन, नमकीन, बिस्किट की पेटी और अन्य जनरल सामान चुरा लिया। इसके अलावा, गल्ले में रखे पांच हजार रुपये भी गायब थे। पुलिस इस चोरी का भी अबतक खुलासा नहीं कर सकी।
बैंक कैशियर के घर चोरी
हौसला बुलंद चोरों ने दिनदहाड़े भारतीय स्टेट बैंक के कैशियर अंजनी कुमार सिंह के घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये के गहने और नगद पार कर लिए। यह घटना न्यू अशोक विहार कॉलोनी में 30 सितंबर की है, जब कैशियर और उनकी पत्नी दोनों बाहर गए थे। अंजनी कुमार सिंह भारतीय स्टेट बैंक में कैशियर हैं। उन्होंने बताया कि सुबह करीब 9:15 बजे वह बैंक चले गए थे। उनकी पत्नी एक मिडिल स्कूल की अध्यापिका हैं। वह सुबह 9:30 बजे विद्यालय चली गई थीं। शाम 4:30 बजे जब उनकी पत्नी घर लौटीं, तो अंदर का नजारा देख सन्न रह गईं। तीन कमरों के दरवाजों और अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने अलमारी से 7 लाख रुपये, सोने के तीन मंगलसूत्र, एक चेन, लाकेट, कान की बालियां और सोने की दो अंगूठियां चुरा लीं। सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि चोर दोपहर 1:15 बजे घर में घुसे और 1:45 बजे घर से निकल गए। महज आधे घंटे में चोर 14 लाख रुपये के आभूषण और नकद चुराकर फरार हो गए।
पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल
शिवपुर पुलिस की कार्य प्रणाली पर लोग सवाल उठा रहे हैं। क्या पुलिस अपनी जिम्मेदारियों को सही तरीके से निभा रही है क्या उनके पास पर्याप्त संसाधन हैं या फिर वे अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह हैं जब पुलिस की कार्यवाही और जवाबदेही का मुद्दा उठता है, तो स्थानीय निवासियों की प्रतिक्रिया में निराशा स्पष्ट रूप से झलकती है। कई बार शिकायतें करने के बावजूद, पुलिस की ओर से कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है।
बोले लोग
शिवपुर पुलिस को अपनी कार्य प्रणाली में सुधार करने की आवश्यकता है। चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण पाना न केवल पुलिस की जिम्मेदारी है, बल्कि यह समाज के सभी सदस्यों की सुरक्षा का सवाल है।