आजमगढ़ में ओझा ने भूत भगाने के नाम पर महिला को पीटा... पिलाया टॉयलेट का पानी; हुई मौत

(रणभेरी): आजमगढ़ के तहबरपुर थाना क्षेत्र के नयापुरा निवासी अनुराधा (35) पत्नी रंजीत यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।ओझा ने भूत उतारने के नाम पर महिला को पीट-पीटकर मार डाला। झाड़-फूंक के दौरान गला दबाया, बाल पकड़कर घसीटा और टॉयलेट का पानी पिलाया। महिला ने ऐसा करने से मना किया तो बोला- बड़ा साया है, ऐसे नहीं भागेगा। महिला की तबीयत बिगड़ने पर ओझा उसे हॉस्पिटल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद ओझा फरार हो गया। महिला के परिजन ओझा के घर के पहुंचे। रविवार रातभर शव रखकर हंगामा किया।
अनुराधा एक माह से अपने मायके कंधरापुर थाना क्षेत्र के पहलवानपुर गांव में पिता बलिराम यादव के घर रह रही थी। बताया जा रहा है कि उसकी कोई संतान नहीं थी, जिसे लेकर वह मानसिक तनाव में रहती थी। इस बीच गांव के ही एक कथित सोखा चंदू ने 22000 रुपये लेकर महिला को संतान होने की गारंटी दी थी। रविवार की रात उसने झाड़फूंक के नाम पर महिला को न सिर्फ पीटा बल्कि गला दबाया और कथित रूप से नाबदान का गंदा पानी भी पिला दिया। महिला की हालत बिगड़ने पर आरोपी उसे ऑटो से लेकर जिला अस्पताल पहुंचा, लेकिन चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
इसके बावजूद सोखा चंदू महिला को घर लाकर कहता रहा कि वह बेहोश है, होश में आने पर मायके भेज देंगे। देर रात जब महिला की मौत की सूचना परिजनों और ग्रामीणों को हुई तो गांव में हड़कंप मच गया। गुस्साए लोगों ने रातभर मृतका का शव आरोपी सोखा के घर के सामने रखकर प्रदर्शन किया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। सोमवार सुबह पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच जारी है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस तैनात है।