IIT-BHU के छात्र संसद को मिल गया अपना नया वाइस प्रेसिडेंट, 29 वोटो से साउथ के देव सिंह ने जीता चुनाव, 70 प्रतिशत रहा वोटिंग रिकॉर्ड

वाराणसी (रणभेरी): आईआईटी बीएचयू में नए छात्र संसद को अपना नया वाइस प्रेसिडेंट मिल गया है। 29 वोट पाकर साउथ के देव सिंह ने चुनाव जीत लिया है। देव सिंह रसयान विज्ञान के छात्र हैं। वहीं बायो केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के अंकित केशरिया को 5 कम कुल 24 वोट मिले। कुल 53 सदस्यों ने वोट किया। इसके अलावा मटेरियल साइंस एंड टेक के यश अग्रवाल को असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट के पद पर नॉमिनेट किया गया है। इसके पूर्व वाइस प्रेसिडेंट बिजेंद्र सिंह ने नए चुने गए वीपी और बाकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि संस्थान में छात्रों के हित में कार्य आगे भी किए जाते रहेंगे।
चुनाव के लिए कुल 173 आवेदन आए थे। चुने गए ये सभी 53 सदस्यों ने वाइस प्रेसिडेंट का चुनाव किया। आईआईटी बीएचयू के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट बिजेंद्र सिंह के मुताबिक, इस बार छात्र संसद के सदस्यों के चुनाव में अब तक की सबसे रिकॉर्ड वोटिंग करीब 70 फीसदी तक रही। पिछले बार वोटिंग 60 फीसदी से कम थी। आईआईटी बीएचयू के 5000 से ज्यादा छात्रों ने चुनाव में वोट किया। कुल 10 बूथ बनाए गए थे। इस चुनाव में उन छात्रों को 10 अंक मिले, जिनके 1.0 या इससे ज्यादा के इंपैक्ट फैक्टर के जर्नल में रिसर्च पेपर पब्लिश हुए हैं। किसी क्लब के सेक्रेटरी या ज्वाइंट सेक्रेटरी पद पर रहने वाले और प्लेसमेंट सेल में काम करने वाले छात्र को 10 पॉइंट मिले। 0.5 इंपैक्ट फैक्टर में शोध पत्र प्रकाशित करने का सात पॉइंट दिए गए। कॉन्फ्रेंस में रिसर्च पेपर पर तीन पॉइंट रखे गए थे।