दो दिवसीय दौरे पर कल काशी में होंगे सीएम योगी

दो दिवसीय दौरे पर कल काशी में होंगे सीएम योगी

वाराणसी (रणभेरी): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिनी दौरे पर 27 नवंबर को बनारस पहुंच रहे हैं। वह यहां एयरपोर्ट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगवानी करेंगे। इसके बाद रक्षा मंत्री के साथ जौनपुर स्थित टीडी कालेज परिसर में सभा स्थल पर जाएंगे। वहां सभा को संबोधित करने के बाद राजनाथ सिंह को विदा करने बाबतपुर एयरपोर्ट पर लौटेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर करीब 3:30 बजे वाराणसी शहर में आएंगे। यहां सर्किट हाउस में विश्राम करने के बाद जनप्रतिनिधियों व जिले के अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों और विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

जिलाधिकारी की मानें तो वह मुख्यमंत्री बनारस से लखनऊ में विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे। इसमें संबंधित विभागों की ओर से करीब 13 दिसम्बर से 14 जनवरी तक एक महीने तक दिव्य काशी, भव्य काशी, चलो काशी कार्यक्रम के तहत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करेंगे। मुख्यमंत्री रात में ही कुछ निमार्णाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण करने के साथ ही काशी विश्वनाथ धाम भी जाएंगे। यहां बाबा का दर्शन पूजन के साथ ही धाम में चल रहे कार्यों की प्रगति भी जानेंगे। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन वह लखनऊ को रवाना हो जाएंगे।