चैत्र नवरात्र के पहले दिन विंध्य धाम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लगाई हाजिरी

चैत्र नवरात्र के पहले दिन विंध्य धाम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लगाई हाजिरी

(रणभेरी): उत्तर प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद पहली बार केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को मिर्जापुर पहुंचे। चैत्र नवरात्र के पहले दिन मां विंध्यवासिनी के गर्भगृह में पहुंचकर विधि-विधान पूर्वक दर्शन-पूजन किया। इसके पहले उन्होंने मंदिर के छत पर उन्होंने पत्नी के साथ गुप्त अनुष्ठान भी किया। डिप्टी सीएम ने मंदिर परिसर में विराजमान समस्त देवी देवताओं को चरण स्पर्श करते हुए हवन कुंड में हवन-पूजन आहूति डाली। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं बहुत ही सौभाग्यशाली हूं कि मां विंध्यवासिनी ने बुलाकर दर्शन दिया।

डिप्टी सीएम को मां विंध्यवासिनी का चित्र एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार शाम वाराणसी पहुंचे थे। सर्किट हाउस में भाजपा नेताओं संग बैठक की थी।शनिवार अलसुबह काशी विश्वनाथ धाम और कालभैरव मंदिर में विधिवत दर्शन-पूजन किया। इन दोनों मंदिरों में पूजन के बाद वो मां विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए मिर्जापुर पहुंचे। जहां से वो प्रयागराज जाने के लिए रवाना हो गए।