पेट्रोल पंप के पास मिली महिला की लाश

जौनपुर । मड़ियाहू कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। ऊंचनी कला गांव के पास स्थित एक पेट्रोल पंप के निकट खंदक में मिली महिला की लाश ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। मृतका की पहचान नीलम पाल के रूप में हुई है, जिनकी शादी 2012 में संजय पाल के साथ हुई थी। सरपतहां थाना के स्लेमपुर निवासी भूलन पाल की बेटी नीलम की शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ना का सिलसिला चल रहा था। परिस्थितियों ने नीलम को अपनी आजीविका के लिए रामदयालगंज में एक कपड़े की दुकान पर नौकरी करने को मजबूर कर दिया था
परिजनों ने की शिनाख्त
रविवार शाम करीब 6 बजे नीलम अपने घर लौट रही थीं। इसके बाद उनकी लाश ऊंचनी कला गांव के पास एक खंदक में मिली। पुलिस ने परिजनों को सूचित किए बिना ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मृतका के पिता को मुंबई से रात 10 बजे मिली। सोमवार सुबह से परिजन कोतवाली में पुलिस से मिलकर शव की पहचान करने की मांग कर रहे हैं। मामले में परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।