'मुझे सट्टेबाजों ने बर्बाद कर दिया... मां मुझे माफ करना'
बरेली । सट्टेबाजों के जाल में फंसे एक युवक ने विषाक्त पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिवार के लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उसका उपचार चल रहा है। युवक की जेब से एक नोट मिला है। जिसमें 18 लाख रुपये सट्टेबाजों को देने की बात लिखी है। युवक ने लिखा है कि सट्टेबाजों ने उसने बर्बाद कर दिया। उसने अपनी मां से माफी भी मांगी है।
शहर के सुदामा नगरी निवासी अंकित को बृहस्पतिवार सुबह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसे लेकर आए दोस्त ने बताया कि अंकित ने कोई विषाक्त पदार्थ खा लिया है। अंकित की जेब से एक नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने लिखा है कि वह आॅनलाइन बुकिंग कर क्रिकेट लीग में सट्टा लगाने वालों के चंगुल में फंस गया। मां और पत्नी के जेवर बेचकर उसने 18 लाख रुपये सट्टेबाजों को दे दिए।
चार पांच महीने सट्टेबाजों ने उसे कमाई भी कराई। इसके बाद रुपये देना बंद कर दिया। वह जब कर्ज से दब गया और रोटी को भी मोहताज हो गया। वह सट्टेबाजों से मिला और अपने रुपये मांगे तो उन्होंने उसे पीटा और मोबाइल छीनकर आईडी डिलीट कर दी।