बहराइच में भीषण सड़क हादसा : बस ने ऑटो में मारी टक्कर, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, 16 घायल

(रणभेरी): उत्तर प्रदेश के बहराइच में मंगलवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां गोंडा-बहराइच मार्ग पर खूंटेहना चौकी के काटिलिया के पास तेज रफ्तार तेज रफ्तार बस ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार के छह लोगों की हादसे में जान चली जाने के बाद घरवालों को रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया गया कि मृतक और घायल हुजूरपुर थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव के रहने वाले हैं। वह ऑटो बुक करके पयागपुर थाना क्षेत्र के कोलुहवा गांव में एक रिश्तेदार के घर वलीमा में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में बस ने ऑटो में टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान अजीम (12), फहद (05), मरियम (65), अमजद (45) और मुन्नी (45) के रूप में हुई है। हादसा देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। देखते ही देखते गोंडा-बहराइच मार्ग पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से सभी को मेडिकल कॉलेज के लिए भेजा। शवों को मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने गाड़ियों को हटवाकर यातायात बहाल कराया।