एयरपोर्ट से 5 किमी दायरे से हटेंगे ऊंचे भवन और मोबाइल टॉवर

एयरपोर्ट से 5 किमी दायरे से हटेंगे ऊंचे भवन और मोबाइल टॉवर

वाराणसी (रणभेरी): एयरपोर्ट परिसर के पांच किमी परिधि के मोबाइल टॉवर व ऊंचे भवन हटाए जाएंगे। साथ ही आसपास के बड़े पेड़ भी काटे जाएंगे। पिंडरा एसडीएम अंशिका दीक्षित ने एयरपोर्ट से 5 किमी परिधि में स्थित मोबाइल टॉवर व पेड़ पौधे तुरन्त हटाने के निर्देश देने के साथ ऊंचे भवनो को चिन्ह्ति करने का निर्देश दिया। उक्त बातें सोमवार को पिंडरा तहसील परिसर में एयरपोर्ट एयरपोर्ट अथॉरिटी और पुलिस प्रशासन की बैठक में कही। उन्होंने कहाकि बाबतपुर एयरपोर्ट रनवे के आसपास बड़े बड़े पेड़ो व भवनों के साथ मोबाइल टॉवर को हटाने के लिए नोटिस जारी करने तथा फूलपुर पुलिस तुरन्त ही मांस व मछली की दुकानों को हटाने के सख्त निर्देश दिया। इस दौरान एयरपोर्ट (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) एटीसी अधिकारी शैलेश सिंह ने एयरपोर्ट रनवे के सामने जौनपुर-वाराणसी फोरलेन में नो एंट्री जोन में खड़े हो रहे वाहनों को एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए खतरा बताया। इस पर एसडीम ने चौकी प्रभारी बाबतपुर को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया। साथ ही वन विभाग के अधिकारियों को बड़े पेड़ों को कटवाने को कहा। बैठक में तहसीलदार विकास पांडेय, नायाब तहसीलदार साक्षी रॉय, चौकी प्रभारी बाबतपुर अभिषेक व अन्य विभाग से संबधित अधिकारी मौजूद रहे।