जिला जेल में बंदियों से मिलने का रेट फिक्स!

जिला जेल में बंदियों से मिलने का रेट फिक्स!

वाराणसी (रणभेरी)।  वाराणसी के जिला जेल में निरुद्ध कैदियों से मिलने के लिए पैसे की डिमांड की जा रही है। अधिवक्ता ने इसकी लिखित शिकायत जिला जज से भी की है। इसके साथ ही इसकी कॉपी पुलिस कमिश्नर, गृह मंत्रालय, डीजी जेल व मानवाधिकार आयोग को भेजकर कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद जिला जज ने डीएलएसए  (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) को जांच का आदेश दिया है। कचहरी के अधिवक्ता बृजेश सिंह ने जेल अधीक्षक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। अधिवक्ता ने जिला जज से की शिकायत में कहा है कि जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों से मुलाकात के नाम पर 500 रुपए तथा मनचाहे बैरक में बदली के 5 हजार रुपए और बिना मर्जी के बैरक में ट्रांसफर के लिए 2100 रुपए लिया जा रहा है। अधिवक्ता के मुताबिक, बीते 1 मई को वह अपने मुवक्किल से मिलने और उन पर लगे आरोपों की जानकारी लेने जिला कारागर गए हुए थे। जिसमें उनके मुवक्किल द्वारा बताया गया कि उनसे दो दिनों में लोगों से मिलने के नाम पर 1 हजार रुपए ले लिए गए। इसके साथ ही बैरक ट्रांसफर कराने के लिए 5 हजार रुपए मांगा जा रहा है। पैसा न देने पर राइटर के द्वारा मारा जा रहा है। इतना ही नहीं, अधिवक्ता से जिला जेल में मेन गेट से अंदर वाले गेट पर तैनात आरक्षी डीके सिंह व राइटर को अधिवक्ता बताने के बाद भी पैसे की डिमांड की जाने लगी। अधिवक्ता ने शिकायत पत्र में कहा कि पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड है। उन्होंने जेल के भीतर लगे सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।