पीट-पीट कर दुकानदार के चाचा की हत्या: 7 बदमाशों ने मचाया तांडव, बाबा को किया अधमरा

पीट-पीट कर दुकानदार के चाचा की हत्या: 7 बदमाशों ने मचाया तांडव, बाबा को किया अधमरा
पीट-पीट कर दुकानदार के चाचा की हत्या: 7 बदमाशों ने मचाया तांडव, बाबा को किया अधमरा

गाजीपुर ।  शहर कोतवाली क्षेत्र के मोती बाजार उर्फ भटौली में बीती रात सिगरेट नहीं देने पर तीन बाइक पर सवार लाठी-डंडा व कुल्हाड़ी से लैस सात हमलावरों ने दुकानदार के चाचा की पीटकर हत्या कर दी। दुकानदार के बाबा को अधमरा करने के साथ मृतक की पत्नी को भी मार-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल को उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया। परिजनों ने सात के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। करंडा थाना क्षेत्र के परमेठ बिंदपुरवा बस्ती निवासी विशाल बिंद की शहर कोतवाली के मोती बाजार उर्फ भटौली में पानी की दुकान है। रात करीब नौ बजे नशे में धुत एक बाइक पर दो युवक पहुंचे और सिगरेट मांगने लगे। दुकानदार विशाल ने सिगरेट न होने की बात कही। इसके बाद बाइक सवार दुकान से कुछ दूरी पर गए और गाली देने लगे। कुछ देर बाद दुकान बंद कर दुकानदार मित्र के साथ साइकिल से घर जाने लगा। गाली दे रहे युवकों को दुकानदार के मित्र ने ऐसा करने से मना किया तो वह आगबबूला हो गए और उसे चार-पांच थप्पड़ जड़ दिए। दुकानदार घर पहुंचा और घटना की जानकारी परिजनों को दी। इधर देर रात तीन बाइक सवार नशे में धुत सात बदमाश लाठी-डंडा व कुल्हाड़ी से लैस होकर बिंदपुरवा बस्ती स्थित दुकानदार के घर पहुंचे और तलाश करने लगे। उसके नहीं मिलने पर घर के मुख्यदरवाजे और खिड़की सहित अन्य सामान तोड़फोड़ दिए। विरोध करने पर सोनी बिंद सहित चार महिलाओं को मार-पीटकर घायल कर दिए। इसके बाद सात हमलावर दुकान पर पहुंचे। इसी दौरान रास्ता में मिले दुकानदार के बाबा अंतु बिंद को लाठी-डंडे से मारना- पीटना शुरू कर दिया। पिता के चिखने- चिल्लाने की आवाज सुनकर दो दिन पूर्व विदेश से आए राजकिशोर बिंद (34) जैसे ही मौके पर पहुंचे हमलावर पिता की छोड़ उन्हें लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम को देकर हमलावर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अंतु बिंद को उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के बड़े भतीजे विवेक बिंद ने सात लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया। इस संबंध में सीओ सिटी सुधाकर पांडेय ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर आरोपियों को दबोचने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।