गाजीपुर: सनबीम स्कूल में हमले से छात्र आदित्य वर्मा की मौत, पिता ने शव को निहारते हुए जताया दर्द

(रणभेरी): गाजीपुर जिले में सनबीम स्कूल महराजगंज में मंगलवार को हुई चाकूबाजी की घटना में 10वीं के छात्र आदित्य वर्मा की मौत हो गई। बेटे पर हमले की खबर मिलते ही पिता शिवजी अस्पताल पहुंचे। आंखें बेटे की झलक ढूंढ रही थीं, लेकिन जैसे ही मौत की सूचना मिली, वह बेसुध हो गए।
माॅर्च्यूरी के फ्रीजर में जब उन्हें बेटे का शव दिखाया गया तो उनकी आंखों से आंसू तक नहीं निकले। वे बार-बार बेटे का चेहरा निहारते रहे और सिर सहलाकर दुलारते रहे। यह दृश्य देख वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं।
शिवजी ने बताया कि उन्हें स्कूल से फोन आया था कि बेटा घायल हो गया है। अस्पताल पहुंचकर उन्होंने जब जानकारी मांगी तो किसी ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया। इमरजेंसी कक्ष में मौजूद एक महिला अध्यापिका भी भावुक होकर चली गईं। इसके बाद ही उन्हें बेटे की मौत की खबर मिली। शव देर से दिखाए जाने पर परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर मामले को दबाने और छिपाने का आरोप लगाया।
इधर, घटना की जानकारी आदित्य की मां गुड़िया को दोपहर बाद मिली। बेटे की मौत की खबर सुनते ही वह बदहवास हो गईं। वहीं रेवतीपुर स्थित ननिहाल में भी कोहराम मच गया।
25 किमी दूर पढ़ने आता था आदित्य
आदित्य वर्मा दो भाइयों में छोटा था। बड़ा भाई 12वीं का छात्र है। आदित्य दो साल से सनबीम स्कूल महराजगंज में पढ़ रहा था और रोजाना 25 किमी दूर गांव से बस से स्कूल आता-जाता था।
घायल छात्र ने खुद पहुंचकर कराया इलाज
इस हमले में घाट निवासी कृष्णानंद तिवारी का बेटा अभिनव तिवारी (15) भी घायल हुआ। कक्षा 10 का छात्र अभिनव बीचबचाव करने पहुंचा तो उसके पेट में चाकू लग गया। घायल होने के बाद वह खुद अस्पताल पहुंचा और इलाज कराया। फिलहाल उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
घटना से स्कूल प्रशासन में अफरा-तफरी
वारदात के बाद स्कूल प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए और आनन-फानन में छुट्टी कर दी गई। मैसेज मिलने के बाद अभिभावकों में हड़कंप मच गया और कई लोग बच्चों को लेने स्कूल पहुंच गए। इस बीच पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रों व शिक्षकों के बयान दर्ज किए और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। सूत्रों के मुताबिक फुटेज से जांच में अहम सुराग मिले हैं।