एसी कोच का स्लीपर जैसा हाल, गर्मी से यात्री बेहाल
वाराणसी (रणभेरी)। गर्मी में इस समय लंबी दूरी की ट्रेनों के यात्रियों का सफर बहुत ही कष्टदायी साबित हो रहा है। स्पेशल ट्रेनों के यात्रियों को खासा परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। मंगलवार को कैंट स्टेशन से होकर गुजरने वाली अधिकतर स्पेशल ट्रेनों के यात्रियों में नाराजगी रही। कटरा-वाराणसी स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से नौ घंटे की देरी से पहुंची। ट्रेन में सवार यात्रियों का आरोप रहा कि न तो कोच में पानी और न ही एससी कोच का कूलिंग सिस्टम काम कर रहा था। लखनऊ समेत अन्य स्टेशनों के आउटर पर दो से तीन घंटे तक ट्रेन रुकी रही। ट्रेन में रनिंग स्टाफ समेत एक्स पर शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई।