महाकुंभ के दौरान डूबते को बचाने के लिए चार रोबोटिक बॉय होंगे तैनात

महाकुंभ के दौरान  डूबते को बचाने के लिए चार रोबोटिक बॉय होंगे तैनात

प्रयागराज। महाकुंभ के दौरान स्नानार्थियों को डूबने से बचाने के लिए शासन की ओर से चार रोबोटिक बॉय की स्वीकृति मिल गई है। मेला एसएसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि एक हफ्ते के अंदर चारों रोबोटिक बॉय उन्हें मिल जाएंगे। महाकुंभ में श्रद्धा की डुबकी लगाने के लिए देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा शासन प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। इस क्रम में मेला एसएसपी राजेश द्विवेदी ने स्नानार्थियों को डूबने से बचाने के लिए शासन को पत्र लिख कर रोबोटिक बॉय की मांग की थी, जिस पर शासन की तरफ से चार रोबोटिक बॉय की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन की ओर से महाकुंभ को सुरक्षित संपन्न कराने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक आधुनिक उपकरणों का भी प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही चारों रोबोटिक बॉय पुलिस को मिल जाएंगे। इसके बाद संगम के विभिन्न घाटों पर आवश्यकता के अनुसार इसे लगाया जाएगा।

रोबोटिक बॉय क्या है और कैसे काम करेगा

एसएसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि रोबोटिक बॉय पानी में तैरने वाला उपकरण है। यह एक छोटी नाव के आकार जैसा होगा। करीब 12 किलो इसका वजन होगा, जिसे करीब 500 मीटर की दूरी से बिना पानी में उतरे कंट्रोल किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इसके लिए पानी में एक स्टेशन बनाया जाएगा, जिसे चलाने के लिए 24 घंटे आॅपरेटर की तैनाती की जाएगी। कुंभ के दौरान यदि कोई स्नानार्थी संगम में डूबता है तो रोबोटिक बॉय की मदद से उसे बचाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि यह उपकरण रिमोट कंट्रोल से संचालित होगा। यह डूबते हुए व्यक्ति के पास जाकर उसे पानी के ऊपर ही स्थिर रखेगा और फिर बोट के माध्यम से उसे सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।