सड़क पर उतरे सीपी, गश्त कर देखी यातायात व्यवस्था

सड़क पर उतरे सीपी, गश्त कर देखी यातायात व्यवस्था

वाराणसी (रणभेरी सं.)। शहर की यातायात व्यवस्था किस तरह से बेहतर हो, लोगों को जाम से निजात मिले इसके लिए वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस लगातार प्रयास में जुटी है। खुद पुलिस कमिश्नर लगातार शहर में निकल कर इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। रविवार को एक बार फिर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल अपनी टीम के साथ सड़क पर उतरे। यातयात व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने को लेकर गश्त किया और मातहतों को निर्देशित किया।

श्री काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र, दशाश्वमेध घाट से लहुराबीर तक गश्त के दौरान पाया की गलियों में दुकानदारों ने अतिक्रमण कर आवागमन बाधित कर रखा है, साथ ही बाइक पार्किंग भी बाधा उत्पन्न कर रही है। ऐसे में उन्होंने मातहतों को निर्देश दिया कि जो भी दुकानदार अतिक्रमण कर रहा है और वाहनों की पार्किंग से सड़क सकरी हो रही है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाये। पुलिस कमिश्नर ने सड़को के किनारे फुटपाथ पर किसी भी प्रकार का निर्माण, सुगम यातायात में बाधक अतिक्रमण व बेतरतीब पार्क हुए वाहनों के विरूद्ध भी सख्त कार्यवाही करने को कहा। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के दृष्टिगत भीड़ नियंत्रण के लिए समुचित प्रबन्ध और पर्यटकों के प्रति पुलिस का सहयोगात्मक व्यवहार बनाये रखने का निर्देश दिया। सीपी ने श्री काशी विश्वनाथ धाम दशाश्वमेध घाट, गौदोलिया, रामापुरा, नई सड़क, चेतगंज, लहुराबीर में गश्त कर व्यवस्था जाँची। अतिक्रमण के विरूद्ध चल रहे अभियान की कार्यवाही का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यातायात में बाधक बनने वाले सड़को पर पुन: अतिक्रमण न होने एवं सड़को पर बेतरतीव पार्क हुए वाहनों के विरूद्ध सख्त विधिक कार्यवाही किये जाने को कहा। निरीक्षण के दौरान एडिशनल सीपी डॉ. एस चनप्पा, डीसीपी सुरक्षा सूर्यकान्त त्रिपाठी, डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल, एडीसीपी सरवणन टी. एडीसीपी यातायात राजेश पांडेय, एसीपी दशाश्वमेध धन्नजय मिश्र मौजूद रहे

फुटपाथ न होने पाए अवैध निर्माण, गलियों में न पार्क हो बाइक

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने पैदल गश्त के दौरान निर्देशित करते हुए कहा- दशाश्वमेध घाट से श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाली गलियों के भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा के दृष्टिगत गलियों में दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण व दो पहिया वाहनों की पार्किंग किसी भी हाल में न की जाए। इस सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा सड़कों के किनारे फुटपाथ पर किसी भी प्रकार का निर्माण न होने पाए।

12 अतिक्रमणकारी गिरफ्तार

सीपी के निर्देश के क्रम में शहर में चल रहे अभियान के अंतर्गत 12 अतिक्रमण करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।  पुलिस ने बीएनएस के 3 अभियोग पंजीकृत कर सभी का 323 में चालान कर दिया। वहीं इस दौरान 20 अतिक्रमण करने वालों के सामानों को जब्त करते हुए 365 अतिक्रमण हटाए गए।

कैंट क्षेत्र में चला अतिक्रमण के खिलाफ अभियान

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के दिशा निर्देश पर शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को कैण्ट क्षेत्र में नदेसर चौराहे से लेकर श्रौसाबाद, चौकाघाट तक अतिक्रमण हटाया गया। एसीपी विदुष सक्सेना एवं कैंट थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा, इंस्पेक्टर क्राइम संतोष पासवान के साथ यातायात पुलिस के जवानों ने कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण करने वालों पर मुकदमा दर्ज करने के साथ चालानी, जब्तीकरण आदि की कार्यवाही की गयी। इस दौरान सड़क पर कार बाजार लगाने वाले डीलर व दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि वे अतिक्रमण हटा ले और दोबारा अतिक्रमण किया तो कार्रवाई की जायेगी।

अतिक्रमण करने वाले 12 धरे गए

अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को 12 अतिक्रमण करने वालों को रविवार को गिरफ्तार किया गया। बीएनएस के तहत तीन अभियोग पंजीकृत किये गये और 323 का चालान किया गया। 20 अतिक्रमण करने वालों का सामान जब्त करने के साथ 365 अतिक्रमण हटाये गये।