Muscat Airport एयर इंडिया एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग

 Muscat Airport एयर इंडिया एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग

टेकआफ से पहले इंजन नंबर दो से उठा धुआं 

(रणभेरी): मस्कट एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट  IX 442 के इंजन में बुधवार को अचानक आग लग गई। हादसा उस वक्त हुआ जब फ्लाइट कोचीन के लिए टेक ऑफ करने वाली ही थी। आग लगने से फ्लाइट में धुआं-धुआं हो गया। घटना के बाद एयरपोर्ट पर हड़ंकप मच गया। फ्लाइट में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।  इस घटना पर डीजीसीए ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं। यात्रियों को भारत लाने के लिए दूसरी फ्लाइट का इंतजाम किया गया है।

एक यात्री ने बताया, 'डीजीसीए के एक अधिकारी ने कहा कि टेकआफ से पहले इंजन नंबर दो में आग लगी और धुआं दिखने लगा। इसके बाद सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को टैक्सीवे से बाहर निकाला गया। रेस्क्यू के दौरान कोई घायल नहीं हुआ।' स्थानीय रिपोर्ट के अनुसार, विमान के इंजन में धुआं दिखने के बाद यात्रियों में दहशत फैल गई थी। अधिकारी ने कहा कि यात्रियों के लिए एक और फ्लाइट की व्यवस्था की जाएगी। विमान फिलहाल टैक्सीवे पर खड़ा था और आगे की जांच जारी है।