वाराणसी के मंडलीय अस्पताल के ब्लड बैंक में लगी आग, कई जरूरी कागजात जलकर हुए खाक

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा के ब्लड बैंक में मंगलवार की सुबह करीब साढे छह बजे आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। वहीं अस्पताल के एसआईसी डॉ. एसपी सिंह ने बताया - ब्लड बैंक के रिकॉर्ड रूम में शार्ट सर्किट से आग लगी है।
जिससे ब्लड बैंक में रखे कई जरूरी कागजात जलकर राख हो गए। यह तो ठीक था कि आग बंद कमरे में लगी और समय रहते लोगों ने देख लिया नहीं तो बड़ी घटना हो जाती। फायर ब्रिगेड और अस्पताल कर्मचारियों की मदद से आग को समय रहते बुझा लिया गया। घटना की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
मौके पर पहुंचे फायर ऑफिसर सेकेंड ऋषभ दुबे ने बताया कि चेतगंज फायर कंट्रोल रूम पर 6 बजकर 43 मिनट पर आग की सूचना मिली थी। इसपर चेतगंज फायर स्टेशन से एक फायर टेंडर और उसकी मदद के लिए कोतवाली फायर स्टेशन एक फायर टेंडर मौके पर पहुंचा। यहां एक स्टोर में आग लगी थी। जिसे अग्निशमन के कर्मियों ने 45 मिनट में बुझा लिया है। इसमें 8 जवान और चार हेडकांस्टेबल ने मदद की है।