गाजियाबाद में 150 गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग, आसपास के कई मकान चपेट में

गाजियाबाद में 150 गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग, आसपास के कई मकान चपेट में

गाजियाबाद (रणभेरी):  उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में टीला मोड़ क्षेत्र के भोपुरा चौक पर शनिवार सुबह सिलेंडर से भरे चलते ट्रक में आग लग गई। पलभर में आग ने विकराल रूप ले लिया। हाईवे पर 150 सिलेंडर 30 मिनट तक फटते रहे। हादसा इतना भीषण था कि सड़क किनारे बना गोदाम ढह गया। सिलेंडर 100 मीटर दूर आसपास के मकानों में गिर रहे थे, इससे 2-3 घर में आग लग गई।

धमाकों से गूंजा इलाका, लोगों ने समझा बम ब्लास्ट

आग और धमाकों की आवाज 3 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। सिलेंडर लगातार फटते रहे, जिससे आसपास के लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। कई लोगों को लगा कि कोई बम ब्लास्ट हो गया है। सड़क किनारे बने एक गोदाम पर भी इसका असर पड़ा और वह ढह गया। हादसे में कई वाहन जलकर खाक हो गए।

आग की लपटें और धमाके की आवाज 3 किमी दूर तक सुनाई दे रही थी। रुक-रुककर सिलेंडर फट रहे थे। जिससे आसपास के घरो में सो रहे लोगों ने समझा बम ब्लास्ट हो रहा है। डरकर घरों से भाग गए। आस-पास खड़े वाहन जलकर राख हो गए। गनीमत रही कि ड्राइवर चलते ट्रक से कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां पहुंचीं। डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना टीला मोड़ क्षेत्र के भोपुरा चौक दिल्ली-वजीराबाद रोड की है। CFO राहुल पाल ने बताया- शुरुआती जांच में पता चला है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है। कोई जनहानि नहीं हुई है।