Mau: शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, 400 साइकिल जलकर हुआ खाक
(रणभेरी): उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में तिलई स्थित दुकान में बीती रात लगी आग से 400 साइकिल समेत 40 लाख रुपये से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटें देख स्थानीय लोग दहशत में आ गए थे। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने चार घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया। घोसी कोतवाली के जैनापुर गांव निवासी मुन्ना विश्वकर्मा की तिलई गांव के पास साइकिल की दुकान है। इसमें उन्होंने गोदाम भी बना रखा है। रविवार देर शाम दुकान बंद कर वह पिछले हिस्से में स्थित आवास में सोने चले गए। आधी रात में अचानक दुकान के ऊपर से गुजरे बिजली के तार आपस में सट गई। इस दौरान शार्ट सर्किट होने से दुकान में आग लग गई। दुकान में रखे टायर और ट्यूब से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें देख लोगों ने शोर मचाया तो दुकानदार मुन्ना विश्वकर्मा बाहर निकला। आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ ही आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए। सूचना मिलने पर सीओ घोसी उमाशंकर उत्तम, घोसी कोतवाल अनिल चंद्र त्रिपाठी भी पहुंचे।