बालकनी में छात्रा के सुसाइड मामले में हॉस्टल संचालक के विरुद्ध एफआईआर

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के एक हॉस्टल में रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा ने संदिग्ध हालात में आत्महत्या कर ली। यह घटना 1 फरवरी को हुई इस घटना के बाबत छात्रा के पिता नौ दिन बाद सोमवार की रात हॉस्टल संचालक रामेश्वरम पांडेय के खिलाफ भेलूपुर थाने हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। यह कार्रवाई छात्रा के पिता बिहार के रोहतास जिले के सासाराम तकिया निवासी सुनील सिंह की तहरीर के आधार पर की गई है।
वहीं इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम प्रकार के पोस्ट किया जा रहे हैं. सासाराम (बिहार) के टाउन थाना क्षेत्र के तकिया गुमटी निवासी सुनील सिंह की 17 वर्षीय बेटी दो साल से जवाहरनगर एक्सटेंशन में अम्बरीष कुमार के गर्ल्स हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। वह दुर्गाकुंड स्थित एक कोचिंग में पढ़ाई भी करती थी। घटना से पहले रात में 11 बजे छात्रा ने मां से फोन पर बात की थी और वीडियो कॉल कर अपना खाना भी दिखाया था।
परिजनों के मुताबिक सबकुछ सामान्य था। इस बीच रात में छात्रा ने इंस्टाग्राम पर सुसाइड की बात लिखकर पोस्ट कर दी।
सुनील सिंह ने बताया कि उनकी बेटी स्नेहा सिंह (17) रामेश्वरम हॉस्टल में रह कर मेडिकल प्रवेश परीक्षा की कोचिंग कर रही थी। एक फरवरी की सुबह 7:10 बजे उन्हें कॉल कर सूचना दी गई कि आपकी बेटी की मौत हो गई है। सुनील सिंह ने कहा कि वह सूचना पर अपनी बेटी के हॉस्टल पहुंचे।
उन्होंने देखा कि उनकी बेटी की हत्या कर उसे दुपट्टे और गमछे के फंदे के सहारे खिड़की से लटका दिया गया था। सुनील सिंह ने कहा कि यह काम हॉस्टल संचालक रामेश्वरम पांडेय का हो सकता है। उधर, इस संबंध में भेलूपुर थानाध्यक्ष विजय नारायण मिश्र ने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रामेश्वरम पांडेय के खिलाफ भेलूपुर थाने में हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि रामेश्वरम पांडेय कौन है, इसके बारे में पुलिस और स्थानीय लोगों को भी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। स्थानीय लोगों ने कहा कि हो सकता है कि छात्रा के हॉस्टल वाली बिल्डिंग के बाहर रामेश्वरम लिखा देख कर उसके पिता ने रामेश्वरम पांडेय के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया होगा।