रोहटा में पटाखा फैक्टरी में लगी भीषण आग, धमाकों से दहला इलाका, हादसे में एक की मौत हुई

रोहटा में पटाखा फैक्टरी में लगी भीषण आग, धमाकों से दहला इलाका, हादसे में एक की मौत हुई

(रणभेरी): मेरठ के रोहटा में क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक पटाखा फैक्टरी में भीषण आग लग गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया गया कि यहां एक पटाखा गोदाम में भीषण आग लग गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया गया कि आग लगते ही एक के बाद पटाखा फैक्टरी में कई धमाके हुए। हादसे में एक की मौत हुई है जबकि कई लोग इसमें झुलस गए हैं। पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। वहीं पुलिस ने आसपास के लोगों को मौके से दूर रहने को कहा है। कई दुकानों को भी खाली कराया गया है।

थाने से चंद कदम दूर बारूद के ढेर पर दर्जनों जिंदगी लगातार काम करती रहीं, लेकिन पुलिस इस मामले में कोई भी जनाकारी होने से इनकार कर रही है। जबकि पास में ही एक ग्रीस फैक्टरी भी संचालित है। आग की लपटों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयावह था।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बारूद की फैक्टरी में काम करने वाली दर्जनों महिला आग लगने के बाद करीब आठ फिट ऊंची दीवार कूदकर जान बचाकर भागीं। इस दौरान महिलाओं ने घटना की जानकारी फैक्टरी मालिक को दी। फैक्टरी मालिक ने सभी को मौके से भागने को कहा।