फर्जी आरपीएफ इंस्पेक्टर गिरफ्तार, नकली पिस्टल और फर्जी आईडी कार्ड के साथ दुकानदारों से कर रहा था वसूली

फर्जी आरपीएफ इंस्पेक्टर गिरफ्तार, नकली पिस्टल और फर्जी आईडी कार्ड के साथ दुकानदारों से कर रहा था वसूली

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में मंगलवार को कैंट रेलवे स्टेशन के पास स्थित नेहरू मार्केट में खुद को आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) का दरोगा बताकर दुकानदारों को धमका रहे एक युवक को सिगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अमृत रंजन के रूप में हुई है, जो बिहार के भोजपुर जिले के बिहिया गांव का रहने वाला है।

मंगलवार को सिगरा पुलिस क्षेत्र में नियमित गश्त कर रही थी, तभी उनकी नजर एक संदिग्ध युवक पर पड़ी। युवक ने सफेद पीटी टीशर्ट, ग्रे जींस और पुलिस बूट पहन रखे थे और कमर में पिस्तौल लगाए हुए दुकानदारों से खुद को आरपीएफ/सीआईबी का दरोगा बता रहा था। उसकी हरकतों पर शक होने पर पुलिस ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। सिगरा पुलिस ने उससे परिचय पूछा तो उसने खुद को आरपीएफ/सीआईबी का दरोगा बताते हुए अपना आईडी कार्ड दिखाया। अमृत रंजन ने जो आईडी कार्ड दिखाई। पुलिस से बातचीत के दौरान उसके चेहरे पर घबराहट दिखने लगी जिसपर पुलिसकर्मियों को शक हुआ तो कड़ाई बरती तो उसने सारा राज उगल दिया।

बताया कि वह रेलवे का दरोगा बनकर लोगों पर रौब जमाता और वसूली करता था। बरामद पिस्टल के बारे में पकड़े गए युवक ने बताया कि वह नकली है। सिगरा पुलिस ने युवक की गिरफ्तारी के बाबत आरपीएफ को भी जानकारी दी है। आरपीएफ गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर सकती है कि उसने रेलवे सुरक्षा बल का फर्जी आईडी कार्ड कहां से और कैसे बनवाया ताकि नकली पहचान पत्र बनाने वालों तक पहुंच सके।