ईद लेकर साथ आई रौनकों का कारवां

कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई ईद-उल-फित्र की नमाज
ज्ञानवापी समेत अन्य मस्जिदों में अदा की गई नमाज, अमन-चैन की मांगी दुआ
नमाजियों पर हिंदुओं ने बरसाए फूल, गले मिलकर दी बधाई, मस्जिदों की ड्रोन से निगरानी
वाराणसी (रणभेरी सं.)। महादेव की नगरी काशी समेत देशभर में ईद का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। सोमवार की सुबह वाराणसी में ज्ञानवापी और नदेसर स्थित जामा मस्जिद समेत शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के सभी मस्जिदों में नमाज अदा की गई। शांतिपूर्ण आयोजन और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सभी प्रमुख मस्जिदों के आसपास पुलिस की तैनाती की गई है। ईदगाह में सुबह से सैकड़ों रोजेदार और नमाजी जुटे। ईदगाह पर सुबह से ही लोग पहुंचने लगे थे, नमाजियों ने देश में खुशहाली, अमन और आपसी भाईचारे के लिए दुआ की। बनारस में 450 से अधिक ईदगाह और मस्जिदों में सुबह साढ़े 6 बजे से 10 बजे तक ईद की नमाज अदा की गई। ईदगाह समेत शहर की मस्जिदों में अकीदतमंदों ने विशेष नमाज अदा कर मुल्क की खुशहाली और अमन के लिए दुआ की। हजारों रोजेदार खुदा की बारगाह में सिर झुकाकर सजदा किया। ईदगाह में नमाजियों की खचाखच भीड़ थी, पूरा परिसर में कहीं भी जगह नहीं बची थी। उधर, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया और जोन, सर्किल और थाना स्तर पर तैयारियां जानी। एडिशनल सीपी (क्राइम) राजेश कुमार सिंह ने आदमपुर थाना क्षेत्र के लाट सरैया का निरीक्षण किया।
अधिकारी ने रोजेदारों को गले मिलकर दी बधाई
काशी में ईद का त्योहार उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस बीच लंगड़ा हाफिज मस्जिद में ईद की नमाज पढ़ने के बाद अकीदतमंदों ने एक दूसरे से गले मिलकर बधाई दी। वहीं आईपीएस सरवणन टी दाल मंडी में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने लोगों को गले लगाया और ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान एक छोटे बच्चे को भी उन्होंने हाथ मिलाकर ईद की बधाई दी।कमिश्नरेट की पुलिस भोर से सुरक्षा में तैनात
ईद-उल फितर के चलते जिले की पुलिस और प्रशासन सुबह से सतर्क है, नमाज के समय कड़ी सुरक्षा के साथ पुख्ता इंतजाम रहे। हर मस्जिद के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया था। थानों के अलावा पुलिस लाइंस से एसीपी, एडीसीपी, सिपाही, नए रिक्रूट समेत बड़ी संख्या में दरोगा और इंस्पेक्टर डयूटी पर मौजूद थे। जिलाधिकारी एस राजलिंगम, अपर पुलिस कमिश्नर एस चिनप्पा और राजेश सिंह के अलावा वरिष्ठ अधिकारी चक्रमण करते रहे। थानेदार सुरक्षाबल के साथ हर मूवमेंट पर नजर रख रहे थे। मस्जिद और ईदगाह के बाहर किसी भी दशा पर नमाज नहीं पढ़ने का अनुपालन प्राथमिकता पर किया गया। नमाज को लेकर डयूटी सुबह 5.30 बजे से ही तैनात कर दी गई। जामा मस्जिद बनार्पुर 7.00 बजे, मस्जिद ज्ञानवापी 7.30 बजे, जामा मस्जिद नदेसर 7.15 बजे, मस्जिद आलमगीरी धरहरा 8.00 बजे, मस्जिद नवाब टोंक गिलटबाजार 8.30 बजे, मस्जिद लंगड़े हाफिज नई सड़क 10.30 बजे के अलावा शिया मस्जिदों में दरगाह फातमान लल्लापुरा में 10 बजे, सदर इमामबाड़ा में 10.30 बजे नमाज अदा करने तक अधिक फोर्स तैनात रही।कमिश्नरेट की पुलिस भोर से सुरक्षा में तैनात
ईद-उल फितर के चलते जिले की पुलिस और प्रशासन सुबह से सतर्क है, नमाज के समय कड़ी सुरक्षा के साथ पुख्ता इंतजाम रहे। हर मस्जिद के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया था। थानों के अलावा पुलिस लाइंस से एसीपी, एडीसीपी, सिपाही, नए रिक्रूट समेत बड़ी संख्या में दरोगा और इंस्पेक्टर डयूटी पर मौजूद थे। जिलाधिकारी एस राजलिंगम, अपर पुलिस कमिश्नर एस चिनप्पा और राजेश सिंह के अलावा वरिष्ठ अधिकारी चक्रमण करते रहे। थानेदार सुरक्षाबल के साथ हर मूवमेंट पर नजर रख रहे थे। मस्जिद और ईदगाह के बाहर किसी भी दशा पर नमाज नहीं पढ़ने का अनुपालन प्राथमिकता पर किया गया। नमाज को लेकर डयूटी सुबह 5.30 बजे से ही तैनात कर दी गई। जामा मस्जिद बनार्पुर 7.00 बजे, मस्जिद ज्ञानवापी 7.30 बजे, जामा मस्जिद नदेसर 7.15 बजे, मस्जिद आलमगीरी धरहरा 8.00 बजे, मस्जिद नवाब टोंक गिलटबाजार 8.30 बजे, मस्जिद लंगड़े हाफिज नई सड़क 10.30 बजे के अलावा शिया मस्जिदों में दरगाह फातमान लल्लापुरा में 10 बजे, सदर इमामबाड़ा में 10.30 बजे नमाज अदा करने तक अधिक फोर्स तैनात रही।