वाराणसी में नहर किनारे मिलीं दर्जनों मृत गायें, फैली दुर्गंध से लोग परेशान

वाराणसी (रणभेरी): सेवापुरी विकासखंड के भोरकला गांव में नहर के किनारे दर्जनों मृत गायें मिलने से हड़कंप मच गया। मृत पशुओं से उठ रही दुर्गंध के कारण स्थानीय लोगों और राहगीरों का जीना दूभर हो गया है।
ग्रामीण मृत्युंजय, पवन, सोनू और पंकज ने चिंता जताते हुए कहा कि इस रास्ते से गुजरना अब स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो गया है। दुर्गंध के कारण आसपास के क्षेत्र में संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका भी बढ़ गई है।
ग्राम विकास अधिकारी विनोद ने बताया कि स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन की ओर से उचित कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मृत गायों के त्वरित निस्तारण और क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने की मांग की है। साथ ही ग्रामीणों ने आग्रह किया कि भविष्य में ऐसी स्थिति न दोहराई जाए, इसके लिए ठोस इंतज़ाम किए जाएं।