विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस का एक्शन

विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस का एक्शन

भदोही।  जिले में पुलिसकर्मी की पत्नी की मौत के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। मंगलवार को विवाहिता का शव फंदे से लटकता हुआ मिला था। उसके मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तारी की कार्रवाई की। भदोही जिले में कोतवाली से सटे नारायण कॉलोनी में विवाहिता की मौत के मामले में आरक्षी पति समेत तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले में मंगलवार की रात में ही पुलिस ने दहेज हत्या समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। ज्ञानपुर नगर के नारायण कॉलोनी में मंगलवार को सुबह विवाहिता प्रियंका चौधरी पत्नी आरक्षी रत्नेश कुमार निवासी शहर कोतवाली गाजीपुर का फंदे से लटकता हुआ शव बरामद हुआ था। स्थानीय पुलिस व फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतका के पिता छेदीलाल ने आरोपी पति और ससुराल वालों के विरुद्ध दहेज हत्या व प्रताड़ना के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया।  एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्यायन के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति आरक्षी रत्नेश कुमार, सास पान देवी, अंशु को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक विनोद तिवारी ने बताया कि आरक्षी समेत तीन को गिरफ्तार किया जा चुका है।