वाराणसी कोर्ट परिसर में फर्जी वकीलों पर शिकंजा, दो गिरफ्तार, अधिवक्ता जांच समिति ने विधिक दस्तावेजों के साथ दबोचा

वाराणसी कोर्ट परिसर में फर्जी वकीलों पर शिकंजा, दो गिरफ्तार, अधिवक्ता जांच समिति ने विधिक दस्तावेजों के साथ दबोचा

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी जिला एवं सत्र न्यायालय में गुरुवार को अधिवक्ता जांच समिति ने दो फर्जी अधिवक्ताओं को रंगेहाथ पकड़ लिया। दोनों आरोपी कोर्ट परिसर में अधिवक्ता की पोशाक पहनकर वादियों से पैसे लेकर विधिक कार्य कराने की कोशिश कर रहे थे।

जांच समिति के सदस्यों ने संदिग्ध गतिविधियों पर दोनों से पूछताछ की। नाम-पता पूछने और अधिवक्ता पहचान पत्र दिखाने की बात पर वे असहज हो गए और बहाने बनाने लगे। इसके बाद समिति ने उन्हें दबोचकर पहले बार काउंसिल कार्यालय लाया और फिर कैंट थाना पुलिस को सौंप दिया।

आरोपियों की पहचान विनोद कुमार गुप्ता और शिवनंदन पटेल के रूप में हुई। तलाशी में उनके पास से कई केस की पत्रावलियां और हस्ताक्षर किए गए दस्तावेज मिले। पूछताछ में दोनों कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।

सूचना पर कैंट पुलिस भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

बताया गया कि 8 जुलाई से अधिवक्ता जांच समिति द्वारा फर्जी वकीलों पर अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि अब तक पकड़े गए लोगों पर चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता था। गुरुवार को पहली बार गिरफ्तारी की गई। जांच टीम में दिवाकर द्विवेदी, मंगला तिवारी, कमलेश यादव, गौतम झा, ओमशंकर श्रीवास्तव, अमित उपाध्याय और यामिनी शर्मा शामिल रहे।