बीएचयू सीएचएस की प्रवेश प्रक्रिया पर विवाद: लॉटरी सिस्टम के विरोध में उतरे छात्र, बोले- प्रवेश परीक्षा पुनः कराए जाए

वाराणसी (रणभेरी): बीएचयू के सीएचएस में कक्षा 6 में एंट्रेंस एग्जाम के बजाय लॉटरी सिस्टम से प्रवेश को लेकर छात्रों ने CHS स्कूल के बाहर विरोध किया। छात्रों ने कहा कि इससे शिक्षा का स्तर बिगड़ रहा है। जवाहर और सैनिक स्कूल में एंट्रेस से एडमिशन मिलता है। मगर सीएचएस में लॉटरी सिस्टम से क्यों दाखिला हो रहा है। विश्वविद्यालय के छात्रों की ओर से विपुल ने चेतावनी दी कि इस प्रक्रिया को तत्काल रोका जाए नहीं तो सिंह द्वार से लेकर सीएसएस गेट तक छात्र धरना प्रदर्शन करेंगे।
विरोध में शामिल विपुल सिंह ने कहा लॉटरी प्रणाली में पारदर्शिता की कमी के कारण इसमें भ्रष्टाचार और धांधली की संभावनाएँ बढ़ गई हैं। यह भी देखने में आ रहा है कि पैसे के लेन-देन के माध्यम से अपने करीबी लोगों के नाम प्रवेश के लिए जोड़ दिए जाते हैं। इस प्रकार की व्यवस्था में सक्षम और योग्य विद्यार्थियों के साथ अन्याय हो रहा है, जो कि सेंट्रल हिंदू स्कूल (बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी) जैसे प्रतिष्ठित संस्थान की छवि के अनुरूप नहीं है।
छात्रों ने स्कूल के गेट पर खड़े होकर अध्यापकों से कहा - हम विनम्रतापूर्वक अनुरोध करते हैं कि आप कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा पुनः प्रारंभ करने पर विचार करें। इस कदम से न केवल योग्य विद्यार्थियों को उनके प्रयासों का उचित परिणाम मिलेगा बल्कि यह एक निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया को भी सुनिश्चित करेगा, जो कि सेंट्रल हिंदू स्कूल और बीएचयू की उच्च शैक्षणिक परंपराओं के अनुरूप है। छात्रों ने कहा यदि हमारी मांग 1 सप्ताह में पूरी नहीं हुई तो बड़े आंदोलन करेंगे।