एनसीपी नेता का विवादित बयान, The Kerala Story बनाने वाले को सरेआम फांसी पर लटका देना चाहिए
(रणभेरी): फिल्म 'द केरल स्टोरी' को लेकर विवाद थम नहीं रहा है। इस फिल्म को लेकर आये दिन नए-नए विवाद सामने आ रहे है। मध्य प्रदेश के बाद इसे यूपी में टैक्स फ्री किया जा चुकी है। वही, पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने इस फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया है। 'द केरल स्टोरी' के फिल्म मेकर को लेकर शरद पवार की पार्टी एनसीपी के नेता जितेंद्र आव्हाड ने विवादित बयान दिया है। जितेंद्र आव्हाड ने कहा है कि 'द केरल स्टोरी' के निर्माता को सार्वजनिक रूप से फांसी दी जानी चाहिए।जितेंद्र आव्हाड ने फिल्म 'द केरल स्टोरी' पर कहा, ''केरल स्टोरी' तथ्यों पर आधारित नहीं है और इसे स्क्रीनिंग से रोका जाना चाहिए।''जितेंद्र आव्हाड ने मराठी में ट्वीट किया और लिखा, ''दूसरे शब्दों में, आप अपनी महिला बहनों को बदनाम करना चाहते हैं? यह दिखाने के लिए कि हमारी महिला बहनें मूर्ख हैं और कुछ भी नहीं समझती हैं। आखिरकर पुरुष प्रधान संस्कृति में महिलाओं को अधीनस्थ के रूप में चित्रित करना है।
ये है केरल पर आधारित फिल्म की असली सच्चाई है। इस तरह की फिल्में झूठ के आधार पर हिंसा, नफरत पैदा करने और उसी से चुनाव जीतने के हिसाब से बनाई जाती हैं।''एनसीपी के नेता जितेंद्र आव्हाड ने यह भी कहा कि 'द केरल स्टोरी' राज्य की महिलाओं को बदनाम कर रही है और इस काल्पनिक कहानी को बनाने वाले निर्माता को सार्वजनिक रूप से फांसी दी जानी चाहिए। हाल ही में पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार ने शांति बनाए रखने का हवाला देते हुए और राज्य में नफरत और हिंसा की घटनाओं से बचने के लिए फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया। वही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "यह घृणा और हिंसा की किसी भी घटना से बचने और राज्य में शांति बनाए रखने के लिए उठाया गया कदम है।फिल्म 'द केरल स्टोरी' के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन हैं। फिल्म के निर्माता विपुल शाह हैं। फिल्म में लीड रोल अदा शर्मा ने निभाया है। इसके अलावा फिल्म में योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी और सोनिया बलानी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।