वोट चोरी पर कांग्रेस का बड़ा ऐलान, अजय राय बोले- राहुल गांधी करेंगे ‘हाइड्रोजन बम’ जैसा खुलासा

वोट चोरी पर कांग्रेस का बड़ा ऐलान, अजय राय बोले- राहुल गांधी करेंगे ‘हाइड्रोजन बम’ जैसा खुलासा

वाराणसी (रणभेरी): यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मंगलवार को भाजपा पर वोट चोरी का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस मामले में पूरा होमवर्क कर लिया है और जल्द ही नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार में ऐसा खुलासा करेंगे, जो “हाइड्रोजन बम” की तरह धमाका करेगा। राय ने दावा किया कि इस खुलासे से भाजपा के कई सांसद और विधायकों की कुर्सियां हिल जाएंगी और इसकी लपटें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचेंगी।

अजय राय ने वाराणसी को वोट चोरी का “सबसे बड़ा उदाहरण” बताया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान अपडेट रोक दिए गए और मीडिया को सार्वजनिक सूचनाएं नहीं दी गईं। राय ने वाराणसी के तत्कालीन डीएम और बाद में कमिश्नर रहे आईएएस कौशल शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें पीएम मोदी को जिताने के लिए वोट चोरी कराने का इनाम दिल्ली में सीईओ बनाकर दिया गया है।

प्रदेश अध्यक्ष ने चेतावनी दी 

“माधेपुरा में एटम बम फूटा था, अब अगले दिनों में हाइड्रोजन बम फटेगा। यह धमाका बिहार ही नहीं, बल्कि वाराणसी में भी गूंजेगा। इसके बाद लोग इधर-उधर भागते नजर आएंगे। राहुल गांधी ही इसकी घोषणा करेंगे।”

उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि हार के डर से भाजपा कार्यकर्ता अराजकता फैला रहे हैं। “जहां-जहां कांग्रेस के दफ्तर हैं, वहां भाजपा के लोग तोड़फोड़ और गाली-गलौज कर रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमले किए जा रहे हैं। लेकिन जनता सब देख रही है और आने वाले दिनों में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ेगा।”