बीएचयू के एनसीसी कैडेट्स को कमिश्नरेट पुलिस कर रही प्रशिक्षित
वाराणसी (रणभेरी): जाम ग्रस्त चौराहों पर बीएचयू के एनसीसी कैडेट अपनी सेवाएं देंगे। यातायात नियमों को लेकर कमिश्नरेट पुलिस इन छात्रों को प्रशिक्षित कर रही है। खास मौके और आयोजन के दौरान यातायात सुगम बनाने के लिए इन्हें तैनात किया जाएगा। पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने बताया कि, इन कैडेटों को यातायात नियमों और सुगम यातायात कैसे बनाया रखा जाए, इसे लेकर प्रशिक्षित किया जा रहा है। जल्द ही शहर के प्रमुख चौराहों पर यह कैडेट अपनी ट्रेनिंग का लाभ नागरिक सेवाओं में देंगे। जिम्मेदार नागरिक की दिशा में इनका यह पहला कदम होगा। शहर की यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए विभिन्न जनपदों से 200 ट्रैफिककर्मी भी बुलाए जा रहे हैं।