आज वाराणसी आएंगे सीएम योगी, निकाय चुनाव को लेकर करेंगे चर्चा
वाराणसी (रणभेरी): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की दोपहर वाराणसी आएंगे। बताया जा रहा है कि सीएम करीब दोपहर के दो बजे वाराणसी पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन पर काशी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सीएम योगी सतुवा बाबा के कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं। इस दौरान श्री काशी विश्वनाथ धाम में मत्था टेकेंगे। वहीं कार्यकर्ताओं संग बैठक कर निकाय चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे। इसके बाद सीएम लखनऊ लौट जाएंगे। दरअसल, प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में निकाय चुनाव को लेकर संगठन विशेष तैयारी में लगा है। ताकि मेयर समेत अधिक से अधिक पार्षदों को जीत दिलाई जा सके। ऐसे में सीएम योगी खुद कार्यकर्ताओं संग मीटिंग करने आ ऱहे हैं। इस दौरान चुनाव को लेकर अचूक रणनीति तैयार की जाएगी।