काल भैरव मंदिर में डमरू बजाते बच्चे को देखकर अभिभूत हुए सीएम योगी

काल भैरव मंदिर में डमरू बजाते बच्चे को देखकर अभिभूत हुए सीएम योगी

(रणभेरी): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दूसरे दिन शनिवार को सर्किट हाउस परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को उन्होंने गुणवत्ता के साथ समय से कार्य पूर्ण कराए जाने हेतु निर्देशित किया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव एवं देवाधिदेव महादेव काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन एवं अभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कालभैरव मंदिर में दर्शन के दौरान मंदिर के पास डमरु बजाते देख सीएम अभिभूत हो गए। उन्होंने डमरु बजा रहे बच्चों को दुलारा-पुचकारा। सीएम ने काशी विश्वनाथ मंदिर में भी शीश नवाया।

सीएम श्री काल भैरव मंदिर पहुंचे तो मंदिर के बाहर बच्चे डमरु बजाते दिखे। बच्चों को देखकर सीएम रुक गए और बच्चों से उनका व उनके परिजनों का कुशलक्षेम पूछते हुए प्यार व दुलार किया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के दौरान वहां आए बाबा भक्तों व श्रद्धालुओं का मुख्यमंत्री ने अभिवादन किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि काशी विश्वनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं एवं बाबा भक्तों को किसी भी प्रकार की कत्तई कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय कि बाबा भक्त सुगमता के साथ अपने आराध्य का दर्शन पूजन कर सके। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि काशी विश्वनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं एवं बाबा भक्तों को किसी भी प्रकार की कत्तई कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय कि बाबा भक्त सुगमता के साथ अपने आराध्य का दर्शन पूजन कर सके।इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, अम्बरीष सिंह भोला, कमिश्नर कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा सहित अन्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।