CM Yogi ने 54 मंत्रियों के साथ संगम में लगाई आस्था की डुबकी, मंत्रिपरिषद की बैठक में 7 जिलों का नया धार्मिक सर्किट बनाने का किया ऐलान
महाकुंभ (रणभेरी): प्रयागराज महाकुंभ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने 54 मंत्रियों के साथ अरैल घाट से स्टीमर के जरिए संगम के लिए रवाना हुए। रास्ते में साइबेरियन पक्षियों और मछलियों को योगी ने नमकीन खिलाई। इसके बाद संगम में योगी और सभी 54 मंत्रियों ने स्नान किया। कैबिनेट मीटिंग में कई जरूरी प्रस्तावों को मंजूरी देने के बाद सीएम और सभी मंत्रियों ने संगम की तरफ रुख किया। सभी ने गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य कमाया। इस दौरान सभी मंत्री योगी आदित्यनाथ के ऊपर गंगा जल की बौछार करते भी नजर आए। गंगा में डुबकी लगाते समय योगी और सभी मंत्री उल्लास से भरे रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद और ब्रजेश पाठक एक फ्रेम में दिखे। निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद और कुछ दिनों पहले तक योगी सरकार पर हमलावर रहे अपना दल नेता आशीष पटेल भी अन्य मंत्रियों के साथ गंगा में डुबकी लगाते नजर आए।ओमप्रकाश राजभर भी गंगा स्नान करने आए। संगम में स्नान के बाद सभी मंत्रियों ने हाथ में जल लेकर आचमन किया और सूर्य पूजन किया। संगम में स्नान के बाद सभी मंत्रियों ने हाथ में जल लेकर आचमन किया और सूर्य पूजन किया।
कैबिनेट बैठक के बाद योगी और सभी मंत्री अरैल वीआईपी घाट पर इकट्ठा हुए। यहां से सभी मोटर बोट के जरिये संगम तक पहुंचे। स्नान के बाद सभी मंत्रियों ने विधिपूर्वक पूजा और अर्चना की। इस धार्मिक अनुष्ठान में प्रदेश की समृद्धि और कल्याण के लिए प्रार्थनाएं की गईं। इस गंगा स्नान के जरिये योगी सरकार ने संदेश देने की कोशिश की कि बीजेपी सरकार धर्म और संस्कृति को कितनी अहमियत देती है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद ऐलान किया। यूपी में 7 जिलों को मिलाकर नया धार्मिक सर्किट बनेगा।कहा- धार्मिक सर्किट में प्रयागराज, काशी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर और भदोही जिले शामिल होंगे। इधर, मंत्रिपरिषद बैठक पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसा। कहा- कुंभ में मंत्रिपरिषद बैठक करना गलत है। कुंभ वो स्थान नहीं है, जहां पर राजनीतिक कार्यक्रम और फैसले लिए जाएं।19 जनवरी को महाकुंभ मेले के सेक्टर-19 में आग लगी थी। इसे आतंकवादी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) ने ब्लास्ट बताया है। इसकी जिम्मेदारी भी ली है। इस पर डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने कहा- आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। इसके बाद ही मामला स्पष्ट होगा।