सीएम योगी ने कहा, देश में पर्सनल ला लागू करना चाहते हैं सपा कांग्रेस गठबंधन
गोरखपुर। नगर के बीआरडी इंटर कॉलेज के मैदान पर भाजपा प्रत्याशी रविंद्र कुशवाहा के समर्थन में सीएम योगी ने एक जनसभा को संबोधित किया। बुधवार को आयोजित रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और सपा का गठबंधन देश में फिर से पर्सनल लॉ लागू कर देश में तालिबान शासन लाना चाहते हैं। ताकि बेटी स्कूल न जाए और महिलाएं बाजार न जा सके। यह भारत को तालिबान बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि भारत की व्यवस्था बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बने संविधान से चलेगी सरिया कानून से नहीं। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस अपने घोषणा पत्र के जरिए वरासत टैक्स लगाने की तैयारी में है। इसके जरिए देश में संयुक्त परिवार की आधी संपत्ति टैक्स में वसूल लेगे। यह व्यवस्था अमेरिका में लागू है । जहां संयुक्त परिवार नहीं है। सपा कांग्रेस गठबंधन वरासत टैक्स के जरिए संयुक्त परिवार की आधी संपत्ति लेकर वहां पाकिस्तान और बांग्लादेशी नागरिकों को बसाना चाहती है। भाजपा ऐसा नहीं होने देगी। क्योंकि यह हमारे मूल्यों, आस्था और सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि सपा शासन में यही भाटपार रानी में हिंदू मुस्लिम दंगा वर्ष 2003 में हुआ था, जिसमें अनेक हिंदुओं को फसाया गया था, जिन्हें संघर्ष करके मैं छुड़वाया था उन्होंने कहा कि एक तरफ विरासत और विकास भी सुरक्षा और सम्मान भी गरीबों का उत्थान भी और दूसरी तरफ सपा और कांग्रेस ने गठबंधन कर माफियाओं और सरगनाओ को गले का हार बनाते हैं। अयोध्या में रामलाल का भव्य मंदिर निर्माण विरासत के विकास का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने केंद्र की सुरक्षा से लेकर बिना भेदभाव के कल्याणकारी योजनाओं पर काम किया है। देवरिया में मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में एम्स की स्थापना ,हर घर नल योजना ,देश के 80 करोड लोगों को मुफ्त राशन ,12 करोड लोगों को किसान सम्मन निधि ,10 करोड लोगों को शौचालय, 4 करोड लोगों को मुफ्त आवास आदि की योजनाएं उपलब्ध कराई है। इस दौरान जनसभा को सांसद रविंद्र कुशवाहा प्रत्याशी, प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम, विधायक सभा कुंवर, जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद्र तिवारी,राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह ने भी संबोधित किया और भाजपा के लिए वोट मांगा