Chhath Puja Special Train: छठ पर्व पर 31 अक्तूबर को चलेंगी तीन विशेष ट्रेनें, दिल्ली-वाराणसी-पटना होगा रूट
वाराणसी (रणभेरी): छठ महापर्व के दौरान यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए तीन विशेष ट्रेनों का संचालन कराया जाएगा। गाड़ी संख्या 04066 दिल्ली जंक्शन से पटना स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन 31 अक्तूबर को दिल्ली से रात 11.10 बजे चलेगी, जो अगले दिन वाराणसी होते हुए पटना पहुंचेगी। इसी तरह 31 अक्तूबर को गाड़ी संख्या 04032 दिल्ली जंक्शन से दरभंगा तक चलाई जाएगी। जो अगले दिन वाराणसी होते हुए पटना पहुंचेगी। इसी तरह 31 अक्तूबर को गाड़ी संख्या 04032 दिल्ली जंक्शन से दरभंगा तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन दिल्ली से दोपहर 2:20 बजे चलेगी और अगले दिन वाराणसी रुकते होते हुए अपराह्न 3:45 बजे दरभंगा पहुंचेेगी। 04074 दिल्ली जंक्शन से दरभंगा जंक्शन तक 31 अक्तूबर को चलाई जाएगी। यह ट्रेन शाम 4 बजे चलेगी और अगले दिन वाराणसी रुकते हुए दरभंगा जंक्शन पर शाम 6:30 बजे पहुंचेगी। मुंबई सेंट्रल से बनारस तक अप-डाउन छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। पूवोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 09183 छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 26 अक्तूबर को मुंबई सेंट्रल से चलेगी, जो बनारस तक आएगी। इसी तरह 28 अक्तूबर को 09184 छठ पूजा स्पेशल ट्रेन बनारस से चलेगी और मुंबई सेंट्रल तक जाएगी।