चैत्र नवरात्र : पूजा सामग्री-चुनरियों और फूल-मालाओं से सजा बाजार

चैत्र नवरात्र : पूजा सामग्री-चुनरियों और फूल-मालाओं से सजा बाजार

वाराणसी (रणभेरी सं.)। कल से चैत्र नवरात्रि की शुरूआत हो जाएगी। 9 दिन मां दुर्गा को नौ रूप में पूजा जाएगा। जिसको देखते हुए बाजारों में पूजा पाठ की समान की भी बिक्री काफी तेज होने लगी है। वहीं पर मां को सबसे प्रिय फूलों की मंडी में फूल की भी बिक्री तेजी से होने लगी है। बड़े चाव से मां दुर्गा को चढ़ावा चढ़ाते हैं और फूल को पहनाते हैं। वाराणसी में फूलों की मंडी कहीं जाने वाली इंग्लिशया लाइन पर फूल मंडी में आज से ही फूलों की दुकान सज गई है। लोग बड़े चाव से फूल और माला भी खरीद रहे हैं। फूल तोड़कर गांव से लाने वाले किसानों के चेहरे पूरी तरह से खिल उठे हैं क्योंकि इस बार फूलों की काफी बिक्री होगी और उन्हें मुनाफा मिलेगा जिससे अपना परिवार आसानी से चला सकेंगे। फूल मंडी के व्यापारी राजेश सैनी ने बताया कि यहां पर दो मंडियां हैं एक मैसेज फ्लावर हाउस और दूसरा किसान फूल मंडी जो जस्ट बगल में है। कल से नवरात्र शुरू हो रहा है। नवरात्र को देखते हुए फूलों का रेट काफी बढ़ गया है। जो गेंदें की माला 2000 से 2500 रुपए सैकंडे बिक रहे हैं। छोटा माला 700 से 800 रुपए सैकंडा बिक रहा है। बेला का माल 600 से 800 रुपया सैकड़ा बिक रहे हैं। जो मां दुर्गा यानी देवी को चढ़ता है अड़हुल का फूल जो नवरात्रि में मां को सबसे प्रिय होता है वह 1000 से लेकर 1200 रुपए सैकड़ा तक बिक रहा है। गेंदा गुलाब हर फूल की महंगाई है इस बार किसानो को काफी लाभ मिलने वाला है। 9 दिन देवी की उपासना होती है इसलिए उसमें कमल का फूल भी लगता है और गुलाब का भी फूल लगता है जिससे देवी प्रसन्न होती हैं। वाराणसी के मोहन सराय मिल्कीपुर, बाबतपुर, चांदमारी, पंचकोशी पूरे बनारस से ही नहीं दूर-दूर से लोग लेकर आते हैं और यहां पर भेजते हैं यहां से जो हमारी मंडी है यहां व्यापारी बड़ी तख्ते के लोग आते हैं और फूलों की खरीददारी करके लेकर जाते हैं। यहां गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, बस्ती, मऊ, जौनपुर इत्यादि जगहों से भारी संख्या में व्यापारी आते हैं यहां से फूल खरीद कर लेकर जाते हैं और बेचते हैं।

पूजन सामग्री हुई महंगी, खरीदारी पर पड़ा असर

वाराणसी (रणभेरी सं.)। चैत्र नवरात्र की तैयारियां देवी मंदिरों में जोरों पर हैं। रविवार से शुरू हो रहे नवरात्र के लिए मंदिरों में साफ-सफाई और रंग-रोगन का काम चल रहा है। बाजारों में पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। इस बार पूजन सामग्री के दामों में 10 से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। व्यापारी सौरभ केसरवानी के अनुसार, माता रानी की चुनरी 20 से 150 रुपये तक में उपलब्ध है। सादा कलश 30 रुपये में और रंगीन कलश 50 रुपये में मिल रहा है। माता रानी का श्रृंगार पैकेट 30 से 50 रुपये का है।पंचमेवा 30 रुपये प्रति पैकेट की दर से बिक रहा है। माता रानी का लहंगा-चुनरी सेट 30 से 220 रुपये तक के दाम में मिल रहा है। माला की कीमत 10 से 100 रुपये के बीच है। माता रानी की प्रतिमा 60 से 250 रुपये की रेंज में उपलब्ध है। नौ दिन का व्रत रखने वाले भक्त पहले से ही तैयारियों में जुट गए हैं। मंदिरों में साज-सज्जा का काम तेजी से चल रहा है।