वाराणसी के शीतला घाट पर गंगा स्नान करते वक्त बालक डूबा, एनडीआरएफ खोजबीन में जुटी, परिजनों में मचा कोहराम

वाराणसी के शीतला घाट पर गंगा स्नान करते वक्त बालक डूबा, एनडीआरएफ खोजबीन में जुटी, परिजनों में मचा कोहराम

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर शनिवार की सुबह स्नानं के दौरान तीन लोग गंगा में डूबने लगे। आसपास के लोगों ने दो लोगों को बचा लिया, जबकि 12 वर्षीय बालक लापता है। जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें खोजबीन कर रही है। चौकाघाट के जयकाली नगर कालोनी निवासी आर्यन (13) अपने परिजनों के संग शीतला घाट भ्रमण पर आया था। परिवार के अन्य दो सदस्य के संग आर्यन नहाने गंगा में उतर गया। इस बीच तीनों डूबने लगे।

शोर मचाने पर मल्लाहों ने दो सदस्यों को बचाया जबकि आर्यन डूब गया। सूचना पर दशाश्वमेध पुलिस, एनडीआरएफ और जल पुलिस गोताखोरों संग खोजबीन कर रही है।हालांकि दोपहर 12  बजे तक कामयाबी नहीं मिली थी। परिजन अनहोनी की आशंका से सशंकित रहे। उधर, परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।