CBSE Board 2023: कल से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा, गाइडलाइन्स जानने के लिए यहां क्लिक करें

CBSE Board 2023: कल से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा, गाइडलाइन्स जानने के लिए यहां क्लिक करें

(रणभेरी): कल से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education, CBSE) की ओर से आयोजित होने वाली कक्षा 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं कल 15 फरवरी, 2023 से शुरू होकर मार्च और अप्रैल में खत्म होंगी। सीबीएसई डेट शीट 2023 के अनुसार, कक्षा 10 की परीक्षाएं 21 मार्च तक आयोजित की जाएंगी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 5 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी। एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं। वहीं, अब इन स्टूडेंट्स के लिए जरूरी गाइडलाइन रिलीज की गई हैं, जिन्हें छात्र-छात्राओं को फॉलो करना अनिवार्य होगा।

छात्रों को सीबीएसई कक्षा 10, 12 परीक्षा 2023 में एडमिट कार्ड पर दिए समय के अनुसार पहुंचना होगा। परीक्षा सुबह 10.30 बजे शुरू होगी।छात्रों को परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, कम्युनिकेशन डिवाइस सहित अन्य नहीं लेकर जाना चाहिए।छात्रों को सीबीएसई बोर्ड प्रवेश पत्र 2023 में दिए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को पढ़ना और उनका पालन करना चाहिए।10वीं, 12वीं के स्टूडेंट्स को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा। बोर्ड की परीक्षा में शामिल सभी स्टूडेंट्स अपने साथ पेन और कलर्स लेकर जाएं। परीक्षा केंद्र पर उन्हें पेपर और आंसरशीट दी जाएगी।डायबिटीज या किसी भी तरह की मेडिकल जरूरत के लिए स्टूडेंट आने साथ दवा और कुछ खाने की चीज परीक्षा केंद्र पर ले जा सकते हैं। परीक्षा में ट्रांसपेरेंट वाटर बॉटल लेकर जाएं।